जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में पैदल गस्त करके कस्बे में की गई संदिग्धों की चेकिंग
महोबा। आज दिनाँक 06.09.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में शान्ति/कानून-व्यवस्था के मद्देनजर समस्त थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक-स्थल, बस-स्टैण्ड, ढाबा आदि जगहो पर पैदल गस्त करके संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मन्दिरों में पुलिस तैनात किया गया है। साथ ही लोगो को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए मास्क का प्रयोग व 02 गज की दूरी सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई । इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा शराब कि दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
यातायात नियमो के उल्लंघन पर 113 ई-चालान एवं कोविड़-19 नियमों के उल्लघंन पर 06 व्यक्तियों में 600रु0 वसूला गया।
सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किए गए प्रशस्ति पत्र
महोबा। आज दिनाँक 06.09.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराधसमीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन महोबा में किया गया इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों के लिए मेस और अन्य आवश्यक समान वितरित किए गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कर्मचारियों की समस्याओं का जाना और उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया, गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये-
1. अवैध शराब की बिक्री तथा निष्कर्षण में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
2. जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर भरोसा दिलाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये।
3. पुरुस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर / जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाये तथा प्रिवेंटिव कार्यवाही पर जोर दिया जाये अपराधियों के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय ।
4. CS/FR आनलाईन सममिट करने का प्रपोजल विचाराधीन है तथा सीसीटीएनएस के कार्यो की समीक्षा की गयी ।
5.सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी डायल112 के वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान आधुनिक उपकरण की भी चेकिंग करेगें ।
6. प्रतिदिन पैदल गश्त करके जनता मे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाये साथ ही इसके प्रति जागरूक किया जाये ज्यादा से ज्यादा ई चलान करे साथ ही बैंक/एटीएम/ सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये ।
7. महिला सम्बंधी अपराधों को प्राथमिकता के साथ स्वयं के पर्यवेक्षण में देखा जाय ।
8. लम्बित विवेचनाओं पर शीघ्र कार्यवाही कर मां न्यायालय में CS/FR प्रस्तुत करें ।
9. थानो/ अपराध शाखा में लम्बित विवेचनाओं का एवं NBW,NCR शीघ्र निस्तारण किया जाये तथा पाक्सो एक्ट के चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाये ।
10. गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की जाये तथा थानो पर गुमशुदगी रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में गुमशुदा लोगो की तलाश में तेजी लायी जाय।
11. अवैध शस्त्र धारकों के विरुध्द अभियान चलाकर प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाए ।
12.आई.जी.आर.एस में प्राप्त सूचनाओं समय से निस्तारण किया जाय एवं वेरीफिकेशन का समय से निस्तारण करें ।
13. चोरी की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जाय ।
14. जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी रविवार को अपने-अपने थानों पर थाना स्टाफ के साथ सफाई अभियान चलायें
16. सभी थानों में आरक्षियों के बीट वितरण के संबंध में सभी SO/SHO से जानकारी ली गयी एवं बीट आरक्षियों से उनके बीट में HS तथा क्राइम के बारे में जानकारी ली गई ।
17.सभी क्षेत्राधिकारी अपनें क्षेत्र में बीट आरक्षियों के बीट बुक चेक कर उन्हें अपराध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें तथा मिशनशक्ति के अन्तगर्त सभी एसओ/एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण करेगें तथा महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करेगें, साथ पुरुषों से भी वार्ता कर महिलाओं को सपोर्ट करनें के लिए सहयोग करें ।
18.एलआईयू को क्षेत्र में सक्रिय रहकर क्षेत्र में घटनाओं से संबंधित गोपनीय जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिये ।
इसी क्रम में आइजीआरएस में प्राप्त सूचनाओं का समय से निस्तारण करने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय तथा प्रभारी निरीक्षक खरेला श्री अनूप दुबे को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री राम प्रवेशराय, क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री उमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्री तेजबहादुर सिंह, नोडल अधिकारी मिशनशक्ति श्रीमती रचना राजपूत, प्रतिसार निरीक्षक श्री सैन्यजीत सिंह, इक्साइज निरीक्षक कनीज फातिमा, पीआरओ श्री राजेश मौर्य एवं समस्त शाखा प्रभारी/ थाना प्रभारी व अभियोजन कार्यालय के अधिकारी उपस्थिति रहे ।