MAHOBA NEWS|| मन चेतना दिवस का आयोजन|| ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

By FREE THINKER Sep 3, 2021

मन चेतना दिवस का आयोजन

जैतपुर, महोबा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशऻनुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मन चॆतना दिवस  जिला  मानसिक स्वास्थ्य इकाई महोबा द्वारा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर मैं रा.मा.स्वा. जागरूक एवं उपचार कैंप का आयोजन किया गया।

जो के प्रत्येक गुरुवार को मनाया  जाएगा जिसमें मानसिक समस्याओं से ग्रसित  मरीजों का उपचार एवं काउंसलिंग निशुल्क दी जाएगी। जिसमें  विशेषज्ञ टीम द्वारा उपचार किया जाएगा उपयुक्त कार्यक्रम मां रोग विभाग से प्रेमदास (मनोचिकित्सक सा. कार्यकर्ता व डॉ सुजीत कुमार (अधीक्षक) सीएचसी  जैतपुर तथा डॉ राजेश वर्मा (वरिष्ठ चिकित्साधिकारी) डॉ गौरव  चिकित्साधिकारी द्वारा मरीजों का उपचार किया गया तथा वहां उपस्थित समस्त लोगों को मानसिक समस्याओं जैसे नींद न आना, उलझन ,घबराहट, मिर्गी के दौरे, आत्महत्या के विचार आना ,चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना, सक से ग्रसित रहना, किसी भी प्रकार का नशा करना, पढ़ाई में मन ना लगना, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक साफ सफाई करना, याददाश्त की कमी (भूल की समस्या)जैसे आदि के विषय में विशेषज्ञ प्रेमदास (मनोचिकित्सक सा.कार्यकर्ता) द्वारा जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए जैसे “प्रतिदिन व्यायाम करें,रोग, मेडिटेसन , डीपब्रीदिंग, हास्य थेरेपी, सोने, खाने का समय निर्धारित करें, जिससे आपके दिनचार्या में सुधार आए और आपका जीवन स्वस्थ रहे।

विशाल मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन आगामी 9 सितंबर 2021 को सीएससी जैतपुर में आयोजन किया जाएगा।

बेलाताल पुलिस के द्वारा किया गया पैदल मार्च

बेलाताल। पुलिस चौकी बेलाताल व थाना कुलपहाड़ पुलिस के द्वारा आज बेलाताल में पैदल मार्च किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष महेंद्र प्रताप व चौकी इंचार्ज अजय यादव व समस्त पुलिस स्टाफ के द्वारा आज बेलाताल के मेन मार्केट मैं पैदल मार्च कर संदिग्धों पर नजर रखी गई और वाहन चेकिंग कर लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना हेलमेट के वह बगैर कागजात के वाहन ना चलाएं पैदल मार्च के दौरान अराजक तत्वों पर नकेल कसी गई व थाना इंचार्ज के द्वारा सख्त हिदायत दी गई की अराजक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा और यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें जिससे क्षेत्र में क्राइम को रोका जा सके।

श्रीनगर विकासखंड का संचालन शुरू कराने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

श्रीनगर। आज श्रीनगर क्षेत्र के यूवाओ ने जिलाधिकारी महोदय महोबा का श्रीनगर ब्लाक को सुचारू रूप से क्रियान्वयन में आ रही अड़चनों को दूर कराने एवं श्रीनगर ब्लाक को सुचारू रूप से चालू कराने के लिए ज्ञापन दिया।

जिसपर , जिसपर यूवा साथी मकबूल ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय महोबा ने सकारात्मक प्रयास करने एवं उच्च अधिकारियों को पत्राचार द्वारा पूरे मामले से अवगत कराने का आश्वासन दिया , इस लिए और अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता है। एक बार पुनः क्षेत्रीय लोगों का आवाहन है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा पीढ़ी इस अभियान में शामिल हो जिससे श्रीनगर ब्लाक का गठन हो सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *