उत्तर प्रदेश, INDIA। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश में कोरोना की बेहतर होती स्थिति के देखते हुए, रक्षाबंधन वाले दिन यानि रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। साथ ही रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यूपी में रविवार से अब सभी बाजार खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
कोविड पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति को उत्तर प्रदेश ने बेहतर ढंग से अपनाया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है, साथ ही 06 करोड़ 24 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। 05 करोड़ 26 लाख से अधिक प्रदेशवासियों ने कम से कम वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि टीके की दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी।
जिन लोगो को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है उनके लिए शनिवार का दिन, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए लोगों के लिए आरक्षित है।
आज उत्तर प्रदेश के 15 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
ये भी पढ़ें…
- रक्षाबंधन पर्व की सारी रस्में जानें यहां
- मछली पालन का बिजनेस कैसे शुरू करते हैं।
- दीपावली मनाने या दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण, कहानियां या मान्यता हैं जानें यहां
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662