जहरीले सर्प के काटने से हुई मौत

कमलखेड़ा,महोबा। महोबा जिले के ग्राम कमल खेड़ा का निवासी किशन कुशवाहा पुत्र मूलचन्द कुशवाहा (४२ ) बुधवार के दिन दोपहर मे अपने खेत में दवा छिड़क रहा था।

तभी दवा छिड़काव करते वक़्त किशन कुशवाहा का पैर एक सर्प पर पड़ गया और जहरीले सर्प ने उसको काट लिया। सर्प के काटने के बाद किशन ने अपने परिजनों को सर्प के काटने की बात बताई। उसके परिजन ने आननफानन में पास के लोगों को बुलाया और उनकी मदद से गांव ले कर गए। घर पर हालत में कोई सुधार न होने पर उसके परिजन उसे शाम छह बजे जिला अस्पताल महोबा ले गये तब तक सर्प का जहर उसके शरीर में बुरी तरह फैल गया था जिससे इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई। 

किशन की मृत्यु के बाद किशन की पत्नी रेखा और उसके बच्चो का बुरा हाल है। किशन के तीन बच्चे है जिनमे दो लड़के और एक लड़की है जिनकी सारी जिम्मेदारी अब रेखा के ऊपर आ गयी है। 

 बरसात का मौसम है कृपया आप भी अपने खेत पर जाते समय ऐसे बिषैले जीव का ख़ास ध्यान रखे। आप ही आपने परिवार का सहारा है।

ये भी पढ़ें…

          खबर महोबा में

दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top