महोबा। महोबा में स्प्रिंकलर सेट की सप्लाई के भुगतान के एवज में 50000 की रिश्वत लेते हुए जिला उद्यान अधिकारी रंगे हाथों पकड़े गए हैं। विजिलेंस की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। जिला उद्यान विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट दिए गए हैं जिसके तहत एक संस्था का भुगतान शेष था।
जिला उद्यान अधिकारी भुगतान के नाम पर 3 लाख रिश्वत की मांग की गई जिसके तहत पहली किस्त 50हजार जिला उद्यान अधिकारी ने मंगाई पीड़ित ने विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कराई मंगलवार को जैसे ही ठेकेदार उद्यान अधिकारी को रिश्वत की धनराशि देने पहुंचा विजिलेंस टीम ने घेराबंदी कर जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह को रंगे हाथों दबोच लिया और कोतवाली पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की।
जिले में रिश्वत लेते हुए अब तक 11 अधिकारी व कर्मचारी रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।
जिला उद्यान कर्मचारी सुलेमान खान ने बताया है कि जिला उद्यान अधिकारी को बेवजह फंसाया गया है
किसान द्वारा बताया गया कि फर्म के नाम पर लोन स्वीकृत करने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी किसान ने तीन किस्तों पर देने के लिए कहा था जिस पर किसान ने यूटा के विक्रांत पटेरिया से संपर्क साधा और यूटा के पदाधिकारी ने विजिलेंस टीम झांसी से संपर्क साध जिला उद्यान अधिकारी के बारे में रिश्वत लेने की शिकायत की जिससे विजिलेंस टीम ने जिला उद्यान अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और किसान को किस्त के रूप में ₹50000 लेकर भेजा जिससे जिला उद्यान अधिकारी को पकड़ा जा सके और आज जिला उद्यान अधिकारी को उनके ऑफिस से विजिलेंस टीम घसीटते हुए कोतवाली ले गई जहां पर पूछताछ जारी थी । जिला उद्यान विभाग कर्मचारी सुलेमान खान ने बताया कि जिला उद्यान विभाग के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक पहले किसान और एक व्यक्ति अंदर आए और अधिकारी के पास खड़े होकर एक व्यक्ति जबरदस्ती जिला उद्यान अधिकारी को पैसे देने लगा उसी समय जिला उद्यान अधिकारी ने पैसे लेने से मना किया तभी विजिलेंस टीम मौके पर पहुंच गई और अधिकारी को रिश्वत मामले में पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में घुसते हुए जिला उद्यान अधिकारी को कार्यालय से कोतवाली ले गए।
यदि अगर सीसीटीवी कैमरा की माने तो उद्यान अधिकारी अपने हाथ पर पैसे लिए नहीं दिखाई दे रहे वही उद्यान विभाग के कर्मचारियों की माने तो यूटा के पदाधिकारी विक्रांत पटेरिया द्वारा उद्यान विभाग अधिकारी को बेवजह फसाया जा रहा है। वही उद्यान विभाग के कर्मचारी सुलेमान खाने ने पत्रकारों को बाकायदा कैमरे के सामने खड़े होकर मीडिया को सच्चाई से रूबरू कराया हैै। कहा कि उद्यान विभाग के अधिकारी को बेवजह फंसाया जा रहा हैै। हमारे पास कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। जिसमें हमारे साहब साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके पीछे यूटा पदाधिकारी विक्रम पटेरिया और विजिलेंस टीम जिला उद्यान अधिकारी को साजिशन फसाए जाने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें…
- मछली पालन का बिजनेस कैसे शुरू करते हैं।
- Another form of god – Fathar || भगवान का दूसरा रूप हमारे पिता
- दीपावली मनाने या दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण, कहानियां या मान्यता हैं जानें यहां
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662