हिंदू जागरण मंच के माध्यम से आज महोबा में अखंड भारत संकल्प पखवारा का आयोजन लोड़ी तिराहा ज्ञानदीप सरस्वती विद्यालय में किया गया वही कार्यक्रम के दौरान कानपुर प्रांतीय कार्यकारणी।
अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के जन-जन तक हिंदू जागरण मंच के माध्यम से अपनी बात को सरलता के साथ पहुंचाना है क्योंकि देश में तमाम प्रकार की शक्तियां समय-समय पर अपना फन उठाती है और देश को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने के लिए दिन और रात कार्य कर रही हैं अभी हाल में आप सभी को बंगाल की घटनाएं याद होंगी इसलिए हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि सब प्रथम पहले देश बाद में परिवार क्योंकि देश है तो हम हैं और हम हैं तो हमारा परिवार है इसलिए सभी भाइयों को एकजुट होकर समाज से ऊपर उठकर देशहित पर काम करना है इसलिए आज हिंदू जागरण मंच की माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि हर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता को अपनी बात हर गांव गांव तक पहुंचाना चाहिए जो देश हित पर हो वही चित्रकूट से आए हुए हिंदू जागरण मंच के विभागीय अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी ने सरलता पूर्वक कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया ऐसे ही नहीं बन गया है क्योंकि भगवान श्री राम भगवान कृष्ण ऐसे महापुरुषों का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ जिन्होंने मानव को मानव से प्रेम करना सिखाया वही विश्व हिंदू परिषद के लाइक सिंह ने अपने विचार कविता के रूप में व्यक्त वही ज्ञानदीप सरस्वती विद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी ने बुंदेली कविता से सभी का मन मोह लिया उन्होंने अपनी कविता से उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया में महान बताया उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से बुंदेली रचनाओं में रची बसी आओ हम तिरंगा फहराए बुंदेलखंडी लोकगीत मै गाया वही उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए तमाम वक्ताओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दिल जीत लिया उन्होंने कविता के बाद उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और भगवान का जन्म स्थल का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण भगवान श्री राम और रामचरित रामायण तुलसीदास जी का जन्म भी बुंदेलखंड की धरती और उत्तर प्रदेश में हुआ यही भगवान श्रीराम ने बुंदेलखंड की धरती में अपना वनवास काल भी काटा उन्होंने कहा कि चित्रकूट के साथ-साथ भगवान विश्वनाथ भी हमारे उत्तर प्रदेश में विराजमान है जहां पर तीनों लोकों के स्वामी विराजमान हो वह उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कैसे नहीं कहलाएगा वहीं उन्होंने कहा कि तुलसीदास रचित रामायण में भी कहा गया है कि मानुष तन बड़े भाग से प्राप्त होता है वहीं उन्होंने कहा कि मानुष तन प्राप्त हुआ है और वह भी हमें उत्तर प्रदेश में जहां तमाम महापुरुष और भगवान ने जन्म लिया है वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे बादशाह सिंह ने भी अपनी बात बीच-बीच में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को देश हित में काम करने के लिए हिंदू जागरण मंच से जुड़ने का आह्वान भी किया और कहा कि अच्छे कार्यकर्ता वह होते हैं जो सदा अपने हित से ऊपर उठकर देशहित पर काम करते हैं वही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष जागेश्वर सोनी नेवी अपने विचार व्यक्त किए एवं संरक्षक के रूप में कमलेश रैकवार ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही श्याम तिवारी को सदस्य और बिहारी लाल गाडगे को हिंदू जागरण मंच का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया समर अग्रवाल अंकित राजपूत लाखन सिंह जिला उपाध्यक्ष रेखा तिवारी गीता साहू वीरागना बहिनी बृजेश बैग धीरज गुप्ता नगर उपाध्यक्ष और प्रचार मंत्री और तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें…
- Friendship जिसको हम दोस्ती भी कहते है।
- Another form of god – Fathar || भगवान का दूसरा रूप हमारे पिता
- दीपावली मनाने या दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण, कहानियां या मान्यता हैं जानें यहां
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662