KHABAR MAHOBA News
जैतपुर (महोबा) प्यार चढ़ा परवाना संदिग्ध स्थिति में युवक का फांसी पर लटकता मिला शव – – जैतपुर इंस्टाग्राम की चैटिंग से हुई लव स्टोरी, प्रेम प्रसंग के चलते मजनू की चली गई जान
पेड़ पर झूलते हुए शव को देखकर इलाके में फैली सनसनी
हत्या या आत्महत्या पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के जैतपुर चौकी के अंतर्गत मेला मैदान के आगे जल निगम की फिल्टर हाउस जैतपुर के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव लटका मिला स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस एवं युवक के परिजनों ने मृतक दीपक सोनकर पुत्र बउआ उम्र 21 वर्ष निवासी कटरा मरई माता जनपद बांदा के नाम की पुष्टि हुई
मृतक दीपक की मां रन्नो देवी पत्नी बउआ निवासी बांदा ने आरोप लगाया कि जैतपुर निवासी शमा नाम की लड़की से दीपक इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहा था बातचीत करते करते दोनों में प्रेम प्रसंग की बातें होने लगी शमा ने है दीपक को शनिवार को जैतपुर का मेला देखने के लिए बुलाया लेकिन जब दीपक का फोन स्विच ऑफ हो गया तो घर वालों ने तलाश शुरू कर दी दीपक के छोटे भाई ने फोन के जरिए लोकेशन निकाली जैतपुर की लड़की समा से पता लगा सूचना पाकर परिवार के लोग पुलिस चौकी जैतपुर को मिली तो दीपक के छोटे भाई ने इंस्टाग्राम पे चैटिंग देखी जिससे ज्ञात हुआ कि समा ने दीपक को जैतपुर परिवार जनों ने ढूंढना प्रारंभ किया सर्वप्रथम दीपक के परिवार वालों जैतपुर पुलिस चौकी में जाकर इत्तला किया पुलिस मामले की जांच मे जुट गई सोमवार की सुबह 8 बजे दीपक का शव जैतपुर मेले के आगे पानी की टंकी के पास पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला सूचना पाने पर पुलिस चौकी प्रभारी जैतपुर विनोद कुमार सिंह थाना प्रभारी कुलपहाड़ वीरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चंद्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मिथक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा गया है क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चंद्र का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का दिख रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है!