गरीब असहाय एवं वृद्धों के मसीहा बने मुढारी निवासी संदीप राजपूत

KHABAR MAHOBA News

कुलपहाड़ -गरीब असहाय एवं वृद्धों के मसीहा बने मुढारी निवासी संदीप राजपूत

 आज दिनांक 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुढारी निवासी संदीप राजपूत प्रबंधक जिला उपाध्यक्ष भाजपा पि0मोर्चा सदस्य क्षेत्र पंचायत मुढारी जो हमारे क्षेत्र व जिला के मसीहा के रूप मे जाने जाते है। जिन्होंने आज किसानों एवं गरीबों व बेसहारा बुजुर्गो को स्वयं उनके खेतों व घर पर जाकर लगभग दो दर्जन से ज्यादा किसानों को कंबल वितरण किये इस मौके पर कुलदीप , लकी, बसंत राजपूत मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा , आदि की उपस्थिति रही।

Uइस मकर संक्रांति के पर्व पर समाजसेवा के भाव को देखते हुए उन्होंने बताया की मैं कहीं बाहर किसी नदी या किसी तीर्थ स्थान पर भ्रमण पर ना जाकर मेरे द्वारा किसानों को सर्दी से बचाव हेतु माननीय मुख्यमंत्री के विजन के आधार फल स्वरुप गरीब किसानों की मदद हेतु यह पुनीत कार्य किया जिससे किसानों हरनाथ रैकवार, हरि अहिरवार बाला प्रसाद ,कसिया, चतुराई कुशवाहा ,बालादिन नानू श्रीवास, गोकुल अहिरवार आदि किसानों को कम्बल वितरित किये गए जिससे उनके चेहरों पर ख़ुशी एवं अति उल्लास देखने को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top