महोबा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, मारी गोली; पुलिस के हाथ खाली

KHABAR MAHOBA News महोबा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, मारी गोली; पुलिस के हाथ खाली

महोबा- उत्तर प्रदेश के महोबा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला सदर कोतवाली महोबा एवं सुभाष चौकी क्षेत्र के काशीराम कालोनी का है जहां पर अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. आखिर एक जिला संवाददाता व मानव सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सोनी पर हमला हुआ. रविवार की शाम लगभग 7:30 इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ 3 से 4 राउंड फायरिंग की, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सोनी बाल बाल बचे वहा के आसपास के लोगों ने बताया तीन लोग बाइक सवार नकाबपोश अपराधी थे जो पहले से घात लगाए बैठे थे. अचानक से उन पर एक के बाद एक 3 से 4 राउंड गोली चलायी. बाइक सवार अपराधियों को भगवती प्रसाद सोनी नहीं पहचान सके क्योंकि रात्रि में चेहरा दिखा नहीं था.

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस पहुंची और पूछताछ कर रही है, साथ ही अपराधियों को पकड़ने की बात कर रही है. पत्रकार व मानव सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष के पुत्र की 6वर्ष पूर्व हुई थी हत्यातब से अपराधियों के हौसले बुलंदहै केस वापसी का भी दबाव बनाया जा रहा था नये वर्ष परहमले का कारण यहभी यह बताया जा रहा है इस घटना के बाद इलाके के लोग पुलिस की कार्यशैली पर पत्रकारों और मानव सेवा संस्था में आक्रोश हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *