*गौशाला में सर्दी से काँप रहे है गौवंश* *एस डी एम के आदेश को नही मान रहे जिम्मेदार*
जैतपुर (महोबा) । जैतपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इंद्रहटा में करीब आधा सैकड़ा गौवंशो के लिए शासन द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया था। उपरोक्त गौशालाओ में टीन शैड से छायावान तो किया गया परन्तु इसके चारो ओर से ठन्डी हवाओ से सर्दी के मौसम मे गौशाला मे वन्द गौवंश सर्द हवाओ से वीमार पड़ने लगे । विगत दिनो एस डी एम कुलपहाड़ अरूण दीक्षित ने सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा था कि शीघ्र प्रत्येक गौशाला मे टाट , फट्टी एव पन्नी लगा कर गौवंशी को ठन्ड से वचाने का कार्य शीघ्र करें। आदेश को ताक पर रख जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सो रहे है
।
विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इंद्रहटा मे स्थिति यह है कि आधा सैकड़ा से अधिक गौवंश भूख से तड़फ रहे हैं।गौशाला मैं एक चुटकी भूषा नहीं है और गौवंश के रख रखाव के लिए कोई भी व्यक्ति गौशाला मैं तैनात नहीं है गौशाला मैं ताला लटका पड़ा है। शासन द्धारा बनायी गयी गौशाला मे करीब आधा सैकड़ा से अधिक गौवंश बन्द रहते है इस गौशाला मे ऊपर से टीन शैट तो लगा है परन्तु चारों ओर से ठन्डी हवाओ से गौवंश काँप रहे है। बताते चले कि उपरोक्त गौशाला गाँव के काफी बाहर है। विगत दिनो एस डी एम ने समाधान दिवस मे गौशाला मे पन्नी एवं फट्टी लगाने के आदेश दिये थे। इसके बाद भी गौवंश ठन्डसे काँप रहे है। इस सम्बन्ध में विकास खण्ड अधिकारी सौम्या आलोक से दूर भाष पर वात की उन्होने कहा कि मामले की जांच कर उक्त कार्यवाही की जाएगी।
KHABAR MAHOBA News