KHABAR MAHOBA News
स्वामी ब्रह्मानंद जी की 128वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया नमन-
वीरभूमि महोबा के बुंदेलखंड की कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी पर मनाई गई स्वामी ब्रह्मानंद जी की 128 वीं जयंती, स्वामी ब्रह्मानंद जी के चित्र स्मृति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया नमन, मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री व भारतीय जागृति मिशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी मुन्नालाल राठौर ने स्वामी ब्रह्मानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा
स्वामी ब्रह्मानंद जी ने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानी की लड़ाई लड़ी और समाज में फैली हुई कुरुतियां अंधविश्वास और अशिक्षा को लेकर विरोध किया
शिक्षा के लिए बढ़ावा दिया, गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई, सदा समाज हित के लिए कार्य किए, उन्होंने देशवासी से आवाहन करते हुए ब्रह्मानंद जी के मार्गदर्शन पर चलने के लिए आवाहन किया,
कार्यक्रम में मौजूद रहे- मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री व भारतीय जागृति मिशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी मुन्नालाल राठौड़, समाजसेवी अनिल उर्फ अरविंद राजपूत, समाजसेवी रवि यादव, मोदी राठौर युवा सेना के जिला उपाध्यक्ष महिपाल साहू, सतीश शुक्ला, पत्रकार राजीव पटेरिया , मोदी राठौर युवा सेना के नवनियुक्त चरखारी नगर अध्यक्ष गोपीनाथ राठौर, सोभा राजा बुंदेलखंड फिल्म डायरेक्टर, कुंदन राजपूत, खेमचंद राजपूत, भगवती प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।