तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार ने कुए पर किया कब्जा प्रशासन को ठेंगे पर रखकर
बुंदेलखंड के महोबा जिले में चंदेले राजाओं महाराजाओं ने कुआ बावड़ी तालाब महोबा जिले में निर्माण करवाएं थे। जिससे कि आम जनों को रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले पानी की कमी ना पड़े। पर पुराने कुओं को समय की मार ने धीरे-धीरे गर्दिश में डाल दिया है। आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं पुराने समय पर चंदेल राजाओं के द्वारा बनवाए गए कुआं बावड़ी तालाब आज भी दिखाई पड़ते हैं। भू माफियाओं ने चंदेल राजाओं की धरोहरों को अपने स्वार्थ के चलते कब्जे में कर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं।
गौरतलब हो कि एक तरफ जिला अधिकारी चंदेल राजाओं के बनाए हुए सूर्य मंदिर को सजाने और संवारने का काम निरंतर कर रहे हैं। और उनका प्रयास भी सार्थक धीरे-धीरे करके हो रहा है। पर जिले में ऐसे भी भूमाफिया है जो जिला प्रशासन को ठेंगा में रखकर पुरानी धरोहर पर कब्जा कर अपना मालिकाना हक जताने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।
वही हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त निर्देश भू माफियाओं के लिए अधिकारियों को दिए गए है कि अगर कहीं पर भी कोई भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उस कब्जे को तुरंत हटवाया जाए पर महोबा जिले में एक नामचीन समाचार पत्र की आड़ में मोहल्ला हवेली दरवाजे पर पुराने एक कुआं की जमीन सहित पूरे कुए को कब्जा कर धीरे-धीरे कर के उस कुआं की जगह पर आलीशान मकान दो खंड का निर्माण करा दिया है। और उस पुराने कुओं को कब्जा कर धीरे-धीरे यह नामचीन समाचार पत्र का पूर्व ब्यूरोचीफ खत्म कर रहा है वही योगी सरकार के लाख प्रयास करने के बाद भी भू माफिया महोबा जिले में अपने रसूख के दम पर कुआ बावड़ी से लेकर तालाबों तक की जमीन कब्जा करने में तुले हुए हैं।
KHABAR MAHOBA News