लव जिहाद का आरोपी कोतवाली से फरार

लव जिहाद का आरोपी कोतवाली से फरार।

महोबा शहर कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से लव जिहाद का आरोपी फारुख रहस्यमय ढंग से फरार हो गया है । कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा से फरार आरोपी की सूचना मिलते ही पीड़ित किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया है । फिलहाल कोतवाली पुलिस फरार फारुख की तलाश में जगह जगह तलाश में जुटी है ।

महोबा शहर कोतवाली इलाके में रहने वाली महिला और पूर्व बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने बीते 16 दिसंबर को पुलिस एक विशेष समुदाय के युवा फारुख पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था । महिला के आरोपों के आधार पर पुलिस ने आरोपी फारुख को 2 दिन पूर्व ही हिरासत में ले लिया था । कोतवाली पुलिस कल मामले में पीड़ित किशोरी को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने वाली थी । मगर आज कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते फारुख पुलिस के सामने ही रहस्यमय तरीके से फरार हो गया फारुख के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस फारुख की तलाश में जुटी हुई है । मगर अभी तक पुलिस को फारुख को पकड़ने में किसी भी तरह की कामयाबी नहीं मिली है । तो वही पीड़ित परिवार भी दहशत के साए में जीने को मजबूर है। पीड़ित परिवार का कहना है। कि फारुख के फरार होने से उन्हें बेहद डर सता रहा है । पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top