जनता के भरोसे पर खरा उतरना हमारी पहली प्राथमिकता संतोष राजपूत ग्राम प्रधान देवगनपुरा

पनवाड़ी, महोबा। विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत देवगनपुरा के प्रधान संतोष राजपूत ने कहां की ग्राम पंचायत में हो रही निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करना एवं पंचायत के ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। पंचायत सचिव निर्देश कुमार पटेल नें बताया कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए सचिवालय का निर्माण हो चुका है जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। ग्राम प्रधान संतोष राजपूत नें आगे कहा कि जनता द्वारा उनका जिस भरोसे के साथ उनको चुना गया है वह उस भरोसे पर खरा उतरकर कार्य कर रहें है। आगे राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत में जो सीसी रोड का निर्माण हो रहा है वह पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाया जा रहा है। लेकिन कुछ तथाकथितों द्वारा छवि को धूमिल करने के लिए जो टिप्पणी की जा रही है वह पूर्णतः निराधार है। संबंधित जेई विवेक ने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच की जाती है। और मानक के अनुसार ही कार्य करवाया जाता है

हर हाल में किया जाएगा ग्रामीणों की समस्या का समाधान, गुणवत्ता पूर्ण होंगे कार्य – प्रधान

▪ छवि को धूमिल करने के लिए तथाकथितों द्वारा की जा रही टिप्पणी निराधार – संतोष राजपूत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top