ABVP कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया जिला छात्रा सम्मेलन

KHABAR MAHOBA News
चरखारी जिला महोबा द्वारा जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन डायट संस्थान चरखारी में किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महोबा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिला दिवस 08 मार्च होली अवकाश होने के कारण पूर्व में ही एबीवीपी छात्र संगठन ने महिला दिवस को जिला छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया

महिला दिवस कार्यकम चरखारी नगर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चरखारी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी(SDM) चरखारी श्रीमती श्वेता पांडेय जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला चौकी इंचार्ज नीलम यादव जी,एवं अनीता तिवारी प्रधानाचार्या कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिला संगठन मंत्री महोबा श्री अपूर्व भदौरिया जी,डायट प्राचार्य श्री गिरधारी लाल कोली जी अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ,इस अवसर पर एसडीएम श्वेता पांडेय ने बताया कि सभी छात्राओं बहनों को बताया कि 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस विश्व की महिलाओं के सम्मान का दिवस है,जिसे पूरे विश्व में मनाया जाता है,विधार्थी परिषद छात्र संगठन ने छात्राओं के सम्मान में जिला छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम कर छात्राओं बहने को सम्मान कर मनाया गया इस अवसर पर जिला संयोजक मोहित घोष,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र कुमार कुशवाहा, तहसील विस्तारक सुमित सिंह,अनुज दुबे, आयुष परासर,ऋषि,अनिल प्रजापति,ऋषभ,अंजली,पार्वती सहित नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन दीपा राजपूत ने किया डायट प्रशिक्षु बहनों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति, गीत, भाषण,प्रस्तुत किए गए छात्राओं बहनों ने कार्यक्रम ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top