मुढ़ारी:
आज ग्राम मुढ़ारी में बरार व पासवान समाज द्वारा कर्णेश्वर धाम, मुढ़ारी परिसर में अन्न त्यागी महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज की जयंती श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में आए समाजजन एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोकुलदास जी महाराज के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित वक्ताओं ने महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज के त्याग, तपस्या, अनुशासन और मानव कल्याण के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज को संयम, सेवा और सदाचार की प्रेरणा देता है। आयोजकों ने सामाजिक एकता, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर इंजी. करन सिंह राजपूत, जगदीश प्रजापति, डॉ. कंधी लाल, अधिवक्ता शंकर वर्मा, अधिवक्ता शारदा प्रसाद, चैनसुख, रज्जू, छिकौड़ी, परसराम, मनोज सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भजन–कीर्तन, विचार गोष्ठी तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी गांवों के प्रतिनिधियों, युवाओं और महिलाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लेखक/प्रतिनिधि को भी शामिल होने का अवसर मिला, जिसे उन्होंने सम्मान और सौभाग्य की बात बताया।
समारोह का समापन शांति, सद्भाव और समाजहित के संदेश के साथ किया गया।

