लेखपाल संघ अपनी मांगों को लेकर बैठा धरने पर

आज लेखपाल संघ अपनी मांगों को लेकर बैठा धरने पर। मांगे नहीं हुई पूरी तो करेंगे बड़ा आंदोलन। आवाज दो हम एक हैं, लेखपाल संघ जिंदाबाद, एंटी करप्शन मुर्दाबाद के नारों से गूंजा कुलपहाड़ तहसील दिवस। गाजीपुर जिले में लेखपाल को षड्यंत्र कर एंटी करप्शन टीम द्वारा दबोचे जाने के विरोध में बैठा धरने पर पूरा लेखपाल संघ। आईए जानते हैं लेखपालों की क्या है मांगे और क्यों बैठे हैं धरने पर…..

कुलपहाड़ उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा तहसील सभागार में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ के माध्यम से ज्ञापन राजस्व परिषद अध्यक्ष को भेजा गया जिसमें साजिशन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई धरने में बड़ी संख्या में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों ने भाग लिया।

बीते वर्षों में कई राजस्व कर्मचारियों को रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में राजस्व कर्मियों ने राजस्व परिषद अध्यक्ष लखनऊ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद को सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई की जन सामान्य में सरकारी कर्मचारियों की छवि खराब करने के उद्देश्य से लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को सजेशन फसाया जाता है। बाद में दोश सिद्ध न होने पर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा की प्रतिपूर्ति नहीं हो पाती ।

ज्ञापन में मांग की गई की विजिलेंस कार्रवाई के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि मामले की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर की गई है अथवा नहीं यदि कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई गई तब धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष महाराज सिंह जिला मंत्री महेंद्र कुमार उपाध्यक्ष उत्तम सिंह एवं मसूद अहमद उप मंत्री चंद्र मोहन संगठन मंत्री बारेलाल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार और देवराज वर्मा सहित बड़ी संख्या में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।

ख़बर महोबा न्यूज़..

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *