Breaking NEWS
Sat. Apr 26th, 2025

MAHOBA NEWS || जल संचयन गोष्ठी का आयोजन, जल संरक्षण पर दिया गया विशेष संदेश

महोबा: वीरभूमि महोबा में जल संचयन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त चित्रकूट धाम अजीत कुमार, अपर आयुक्त अमरपाल सिंह, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी व वरिष्ठ अतिथि उमा शंकर पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान अपर आयुक्त अमरपाल सिंह ने जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करें, बुराइयों से दूर रहें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पानी से प्रेम होना चाहिए और इसकी हर बूंद का संरक्षण अनिवार्य है।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘हर घर जल योजना’ चलाई जा रही है, जिससे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जल बचत को आवश्यक बताते हुए वृक्षारोपण को भी बढ़ावा देने की अपील की।

जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने बुंदेलखंड में बेतवा नदी की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि 50 प्रतिशत जल कृषि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब तालाबों और नदियों के संरक्षण से पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो रही है।

वरिष्ठ अतिथि उमा शंकर पांडे ने कहा कि महोबा पानीदार था और पानीदार ही रहेगा। उन्होंने जानकारी दी कि बुंदेलखंड में 35 नदियां बहती हैं, जो इस क्षेत्र की जल समृद्धि को दर्शाती हैं। साथ ही, 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की बात कही।

गोष्ठी के अंत में मंडलायुक्त अजीत कुमार की उपस्थिति में सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

Related Post