लगता है जैसे एक ही दिन में सारी बालू का कर लेंगे खनन
पनवाड़ी। ख़बर महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र की है जहा के दबंगों को अब किसी का डर नही रहा। पहले तो रात के अंधेरे में बालू से भरे ट्रैक्टर चलते थे लेकिन अब दिन के उजाले में भी ये ट्रैक्टर फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते है। पनवाड़ी थाना क्षेत्र के जमाला, बिजरारी, महुआ, इटोरा, नौगांव, फदना, छतेसर आदि घाटों पर बालू का अवैध खनन बड़ी तेजी से चल रहा है।
इन फर्राटा भरते ट्रैक्टरों की गति इतनी ज्यादा है, लगता है जैसे एक ही दिन में सारी बालू खनन कर लेंगे। जब यह ट्रैक्टर कस्बे की सकरी गली से गुजरते है तब हमेशा आशंका बनी रहती है कि कही कोई अनहोनी न हो जाएं।
इस अंधेरे के खेल में अंदर की चर्चा है कि किसी खास व्यक्ति की दबंगई पर यह सभी ट्रैक्टर संचालित होते है जोकि पुलिस की आंखों के सामने से गुजर जाते है लेकीन किसी को दिखाई नहीं देते। इन सभी कारनामों से ईमानदार अधिकारियो की छवि को धूमिल किया जा रहा है।
फ्रीडम रन2.0 के तहत महोबा में दौड का आयोजन
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान मै नेहरू युवा केंद्र महोबा के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी एवं शुभम कुमार के कुशल निर्देशन मै जिले के चारों ब्लाँक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत एकात्म मानववाद के प्रणेता अंत्योदय विचार के जनक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव पर फ्रीडम रन2.0 के तहत महोबा मै दौड. का आयोजन किया गया जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड. को प्रारम्भ किया गया कार्यक्रम के समापन मै पंकज तिवारी जी घुटई भाईसाहब युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य .जिला चयन समिति सदस्य नेहरू युवा केंद्र महोबा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के साथ प्रभात मिश्रा भाजपा नेता सहित 200से अधिक युवा मौजूद रहे
काँग्रेस नेता सागर सिंह ने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार को पहुँचाया अस्पताल
A
- बिना किसी पहचान के सड़क पर लावारिस पड़ा था घायल युवक,
- घायल बाइक सवार को पहुँचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कबरई ,
- प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रिफर
- थाना कबरई कस्बे के चौधरी मोटर्स के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना
विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
आज कुलपहाड़ में विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान बड़े बकायेदारों के उतारे गए मीटर उपखंड अधिकारी के आदेश अनुसार कुलपहाड़ में बड़े बकायेदारों के मीटर उतार के कनेक्शन काट दिए गए हैं
जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट के मीटर उतारे गए हैं उनकी आरसी जल्द से जल्द जारी की जाएगी जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं वह आसाराम अनुरागी पुत्र श्री जगना निवासी गांधी वार्ड वार्ड नंबर 1 परमलाल कुशवाहा पुत्र श्री हरप्रसाद निवासी बस स्टैंड कुलपहाड़ दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र श्री द्वारका प्रसाद निवासी टोरिया पुरा कुलपहाड़ अली बस पुत्र हलकाई निवासी टोरिया पुरा कुलपहाड़
लावारिस हालत में मिला 6 वर्षीय मासूम
- हाईवे पर लावारिस हालत में मिला 6 वर्षीय मासूम ।
- भूख प्यास से तड़प रहे मासूम को जय महाकाल संगठन ने दिया सहारा ।
- मिशन शक्ति प्रभारी ने मासूम को लेकर परिवार की तलाश की शुरू ।
- शहर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित का कांशीराम कालोनी का मामला