बुंदेली समाज ने खून से चिट्टी लिख कर मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई दी
महोबा। महोबा के आल्हा चौक पर बुंदेली समाज ने अपने खून से चिट्टी लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेत्तृत्व मौजूद ने अपने खून से चिट्टी लिख कर मोदी जी को उनके जन्म दिन पर बधाई दी और बुंदेलखंड अलग राज्य बनाये जाने की मांग राखी। संगठन के महामंत्री डा. अजय बरसैया, सिजहरी गांव के हरिओम निषाद, रमाकांत नगायच ने अपने विचार लिखे। प्रहलाद पुरवार, खुर्शीद आलम ने बक्सवाहा व पेड़ों के संरक्षण की बात कही। इसी प्रकार पूर्व सभासद प्रेम साहू, ग्यासी लाल कोस्टा, सुरेश बुंदेलखंडी, वीरेंद्र अवस्थी, अमरचंद विश्वकर्मा, जसवंत सिंह सेंगर, सुरेंद्र शुक्ला, प्रेम चौरसिया, डॉ. जीतेंद्र शुक्ला, पंकज चौरसिया व हरगोविंद ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अपने खून से खत लिखा।
कन्या भोज का आयोजन
रिबई,महोबा। ख़बर महोबा जिले के रिबई गांव की है जहा गांव वालो के सहयोग से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसमे सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। सभी ग्राम वासियों ने आठ दिन बड़े ही धूमधाम से सुबह शाम पूजा अर्चना करते हुऐ आज अखिरी दिन विशाल कन्या भोज का आयोजन कराया। जिसमे गांव की सभी कन्याओं को भोजन कराया गया। इस कन्या भोज में सभी। ग्राम वासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोगो की शिकायते सुनी
चरखारी, महोबा। तहसील चरखारी में आज दिन शनिवार को जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में लोगो की शिकायते सुनी गयी जिसमे ४० ज्यादा शिकायते रखी गयी जिनमे ०८ शिकायतों का ही निस्तारण कर गया। लोगो की शिकायते सुनने के बाद जिला अधिकारी ने आये हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक कारवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर निर्धारित समय के अन्दर अगर शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है या शिकायत करता असंतुष्ट रहता है तो सम्बंधित अधिकारी पर आवश्यक कारवाही की जाएगी
इस जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिचरन सिंह, उप जिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार आदि रहे
सूखा गांजा बरामद
कबरई, महोबा। कबरई पुलिस ने अपने एक मुखबिर की सूचना पर अलीपुरा मोहल्ले में दबिश देकर मुन्ना लाल कहार निवासी ग्राम अलीपुरा को पकड़ा। मुन्ना लाल कहार की तलाशी लेने पर उसके पास कब्जे से 600 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है। और चेतावनी दी है कि गलत काम करने वालो को बक्शा जायेगा।
कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने डीएम महोबा से लगाई न्याय की गुहार
बजरिया, महोबा। कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष शकीला बानो उर्फ मामा भारती फतेहपुर बजरिया महोबा निवासी ने बताया की हमारे छोटे भाई का कैंसर के चलते इंतकाल हो गया था 14 तारीख को मेरे भाई इमरान अहमद की मिट्टी थी सुबह 10:00 बजे , 13 तारीख की रात को इमरान अहमद की कब्रगाह खुद गई थी जब घर से इमरान अहमद की महियत ले जाने लगे तो हमारे पिताजी के पास एक फोन आया कि अभी आप अपने बच्चे का जनाजा नहीं निकालेंगे ना इमरान की मिट्टी होगी क्योंकि बजरिया में रहने वाले कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने हमारे उपजिलाधिकारी जी को सूचना दी के यहां पर इमरान की महियत नहीं होगी तो घर में दोबारा मिट्टी लेकर आए जिससे मेरे भाई की मिट्टी दूसरी जगह की गई थी पीड़िता का कहना है बसी अहमद ने मेरे भाई का कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दिया तब जाकर के पीड़िता ने दूसरी कब्रिस्तान में अपने भाई को दफनाया पीड़िता ने आज जिलाधिकारी महोबा के ऑफिस जाकर ज्ञापन सौंपा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है और यदि कार्यवाही नहीं होती है तो पीड़िता भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होगी।
योगी सरकार को बदनाम करने में लगे तथाकथित पत्रकार, दे रहे धमकी ओवरलोड गाड़ियां निकालने के लिए
महोबा पत्थर उद्योग नगरी कबरई आए दिन ही सुर्खियों में बनी रहती है क्योंकि कबरई से पत्थर गिट्टी का व्यापार बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के महानगरों के लिए होता है, और तमाम ट्रक ओवरलोड पत्थर गिट्टी लेकर हमीरपुर बेरियल बांदा बेरियल की तीसरी आंख से होकर निकलते हैं, तीसरी आंख का कनेक्शन लखनऊ हेड क्वार्टर और महोबा जिला खनिज अधिकारी के संपर्क पर है, जिससे ओवरलोड पत्थर गिट्टी की गाड़ियां बैरियर से ना निकल सके ,पर बरसों से ओवरलोड और बिगर रॉयल्टी के गाड़ियां निकाल रहे कबरई के मैनेजमेंट गुरु आज भी खनिज अधिकारी का दबाव देकर बैरियल से ओवरलोड पत्थर गिट्टी और बालू भारे वाहन को निकालने के लिए बाकायदा धमकी तथाकथित पत्रकार बनकर बैरियर होमगार्ड रामबाबू को दे रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब हो कि हमीरपुर रोड खनिज बेरियल पर 3 होमगार्डों की खनिज विभाग के द्वारा 24 घंटे की ड्यूटी आठ आठ घंटे की लगाई गई है जिससे ओवरलोड वाहन बगैर रॉयल्टी चेक कराए कोई भी वाहन ना निकल सके, इसके साथ साथ खनिज विभाग ने तीसरी आंख सीसी कैमरा भी लगा रखा है ,पर तीसरी आंख को चकमा देकर और सेटिंग कर कबरई के मैनेजमेंट गुरु और तथाकथित पत्रकार का चोला ओढ़ कर बैरियर के होमगार्डों को ओवरलोड वाहन निकालने के लिए धमका रहे हैं।
वही खनिज बैरियल हमीरपुर रोड के ड्यूटी में तैनात होमगार्ड रामबाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाकायदा तथाकथित पत्रकार मैनेजमेंट गुरु का नाम ले रहा है और वह अपनी व्यथा वीडियो में बता रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वही भले ही दाबे खनिज विभाग अधिकारी और जिले के आला अधिकारी करते हो कि ओवरलोड वाहन और बिगर रॉयल्टी चेक कराए कोई भी वाहन पास नहीं होगा फिर भी मैनेजमेंट गुरु बगैर रॉयल्टी चेक कराएं ट्रक निकालने के लिए होमगार्ड को धमका रहे हैं तो तीसरी आंख और उच्च अधिकारी गहरी निंद्रा में क्यों सो जाते हैं वही हम आपको बता दें कि मैनेजमेंट गुरु अक्सर खनिज अधिकारी कार्यालय में अधिकारी से हंसी मजाक करते देखे जाते हैं क्योंकि तथाकथित पत्रकार और कबरई के मैनेजमेंट गुरु आए दिन सुर्खियों मैं ओवरलोड वाहन को निकालने के लिए बने रहते हैं, अगर शीघ्र ही प्रशासन ने तथाकथित पत्रकार मैनेजमेंट गुरु और गुरु के आका पर नकेल नहीं कसी तो कबरई पत्थर उद्योग नगरी फिर दलालों का अड्डा बन जाएगी और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों पर पानी फिर जाएगा।
वही जिला प्रशासन तथाकथित पत्रकार की जांच कराए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और तमाम कारनामे प्रशासन के सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़े
- आपको पता है आपकी प्रेमिका आपसे कितना प्यार करती है. यहां जानें
- पैसा ही पैसा होगा, जीरो से शुरू करो और लाखो कमाओ, सभी टिप्स एंड ट्रिक यहां जानें