MAHOBA NEWS || खबरों का IPL, आज 01.10.2021 की Letest खबर एक साथ

By FREE THINKER Sep 30, 2021

पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया

पंचायत सहायक भर्ती के संबंध में चौका में सुमन देवीी, दादरी में रोशनी राजपूत, भुजपुरा में जगतराज, परापातर में शिल्पा को नियुक्ति पत्र दिए गए।

स्वैच्छिक रक्तदान माह का आयोजन

महोबा में आज दिनांक 01 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय महोबा में स्वैच्छिक रक्तदान माह का आयोजन महोबा के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार जी एवम रक्तकोष प्रभारी गुलशेर अहमद जी के द्वारा किया गया । यह मेला 01अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे जिलाधिकारी ने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की । इस मौके पर समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ , रामजी गुप्ता , तारा पाटकार , दिव्यांश हरदया आदि उपस्थित रहे । इस मौके पर जिलाधिकारी ने दिव्यांश हरदया , रामजी गुप्ता आदि समाजसेवकों को ट्रॉफी आदि से सम्मानित किया ।

कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी

कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी है। पहले पंजाब में भगदड़ हुई जहां से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने दायित्व को छोड़कर केंद्रीय नेतृत्व के सामने एक चुनौती पेश की।

उत्तर प्रदेश में सभी दल चुनाव की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगे हैं। लेकिन लगता है कांग्रेस का संक्रमण काल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महोबा से एक चौंकाने वाली खबर आई कि महोबा में कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सेवा देते रहे वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज तिवारी ने आज आपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में सुभाष सैनी एडवोकेट पूर्व जिलाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, त्रिलोक मोहन तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष, भारत विशाल शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष आदि  लधिl

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के अल्प संख्यक मोर्चा का आज गठन हुआ

महोबा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के अल्प संख्यक मोर्चा का आज गठन हुआ जिसमे दिलीप जैन जी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई । दिलीप जैन जी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए जिला महामंत्री साकिर खान को एवम जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम को चुना गया । दिलीप जैन जी ने बताया की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ ही कार्य कर रही है ।

इस के उपलक्ष्य में तमराई बाजार में व्यापारियों ने मिलकर दिलीप जैन जी को सम्मानित किया । एवम जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर जी ने दिलीप जैन जी को बधाई दी ।

ट्रेनों से स्पेशल शब्द हट् जायेगा

महोबा। महोबा जिले से गुजरने वाली सभी ट्रेन ०१  अक्टूबर से पुराने नंबर से चलेगी। उन सभी ट्रेनों से स्पेशल शब्द हट् जायेगा और जो किराया लॉकडौन से पहले था वही लागु हो जायेगा। टिकट कटाने के लिए ऑनलाइन की एक दिन पहले की बाध्यता नहीं होगी। यानि की पहले की तरह हर सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी 

जनक सिंह परिहार सामाजिक कार्यकर्ता पिपरा माफ द्वारा पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों में गांव के विकास कार्यों की जांच एवं कार्यवाही कराने हेतु तथा उर्मिल बांध में सिंचाई विभाग द्वारा अनेतिक पट्टों की जांच व अनेतिक एवं बाहरी लोगों के किये गये पट्टों को निरस्त कराने व गांव के भोले भाले किसानों से बसूले गये पैसे बापिस कराने हेतु ग्रामीणों एवं किसानों के साथ जिलाधिकारी महोदय महोबा को पत्र दिये गये थे। लेकिन आजतक उन पत्रो पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।  

इसी सम्बंध में जनक सिंह ने मीडिया में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी स्वरुप निवेदन किया कि रविवार तक कार्यवाही अमल में लाते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये विभाग अन्यथा कि स्थति में किसान बंधुओं व ग्रामीणों से सघन सम्पर्क चल रहा है सोमवार को कई सेकड़ा किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं जिम्मेदार विभागों की होगी। 

जानिए उपजिलाधिकारी ने कहाँ किया निरीक्षण

नौसारा, चरखारी। चरखारी मे कार्यभार संभाल रहे उपजिलाधिकारी चरखारी ने चरखारी विकासखंड के नौसारा गांव जा कर राशन की दुकान एवं विद्यालय का तथा चरखारी के वार्ड राज्य मंदिर स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां चरखारी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के खाने में जो गुणवत्ता होनी चाहिए वह गुणवत्ता ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की, उप जिलाधिकारी चरखारी रमेश कुमार ने चरखारी विकासखंड की ग्राम नौसारा की सरकारी राशन की दुकान का औचक निरीक्षण पूर्ति निरीक्षक आरके वर्मा के साथ किया।

 जहां खाद्यान्न लेने आए उपभोक्ताओं से पूछताछ करने पर वितरण में कोई खामी नहीं पाई गई। हालांकि उन्होंने उचित दर एवं उचित मात्रा में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण के निर्देश राशन विक्रेता संगीता देवी को दिए। प्राथमिक विद्यालय लोहारी के औचक निरीक्षण में मात्र एक अध्यापिका ही कार्यरत मिली जिसकी रिपोर्ट एसडीएम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी है कस्बा चरखारी के वार्ड जयेंद्र नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन एवं उपस्थिति का निरीक्षण किया जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बना भोजन काफी घटिया पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई दोपहर के भोजन में गुणवत्ता विहीन भोजन बच्चों को परोसे जाने पर अध्यापक को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप भोजन परोसने के निर्देश दिए

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *