Mahoba news प्रधान ने लगाए सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

वर्तमान प्रधान ने लगाए सचिव  पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

कबरई, महोबा। जनपद महोबा के कबरई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सलारपुर  में सरकारी योजनाये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है चूंकि  यह गांव मुख्यालय से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है शायद यहाँ अधिकारी पहुच नही पाते है।

इस गांव के वर्तमान प्रधान कालूराम वर्मा  का आरोप है कि पूर्ब में किये गए कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं उन्होंने बताया कि पंचायत भवन का  पड़ा अधूरा काम  है तो  मैने पंचायत भवन की आईडी बिल सहित निकालकर पता किया तो पता चला कि मनरेगा से गेट व खिड़कियां व अन्न मरम्मत का सात महिने पहले ही 4-5लाख रुपये सचिव प्रीति सिंह निकल चुकी है पर कार्ये नही कराया गया उन्होंने बताया कि  पूर्व में रही पंचायत सचिव प्रीति सिंह पर गभीर आरोप लगाए  और  उन्होंने बताया कि पूर्व में किये गए कार्यो पर नही रहा किसी का ध्यान इसलिए सभी योजनाए चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट सभी आलाधिकारी गहरी नींद में सोय हुए हैं । किसी को इसकी खबर नहीं है। अगर सूत्रों की माने तो ये शिकायत एक पंचायत की नहीं है कई पंचायत का ये हाल है पूर्व में किये गए कार्यों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिले जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान दें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *