MAHOBA NEWS || महोबा जिले की अब तक की ख़ास खबरें || 17.09.2021

By FREE THINKER Sep 16, 2021

महोबा डीएम सत्येंद्र कुमार ने विकास कार्यों का लिया जायजा

महोबा समाचार। डीएम सत्येंद्र कुमार ने विकास कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से विकासखंड चरखारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सूपा का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, खेल के मैदान की जमीन, आयुष्मान कार्ड कैम्प आदि का निरीक्षण किया।

बतादें की 30 सितंबर तक जिले भर में आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत कैम्प लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा रहे हैं।सूपा आयुष्मान कैम्प के निरीक्षण में वहां की एएनएम चंद्रलता अनुपस्थित पायी गयीं,जिसको लेकर उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गए।यहां पर 2727 कार्ड बनने हैं जिनमें से  अभी तक 1158 कार्ड बने हैं।सूपा में पंचायत भवन तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही कैम्पस में बने हैं।यहां के निरीक्षण में विद्यालय में जल भराव तथा बच्चों को ड्रेस का वितरण न होना, विद्युत कनेक्शन व इन्वर्टर की व्यवस्था न होना।इसको लेकर डीएम ने नाराजगी जतायी और बीडीओ चरखारी प्रशांत कुमार को पंचायती राज एक्ट की धारा 95 जी के तहत प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।साथ ही प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बीएसए से बात कर बच्चों को ड्रेस, जूते, मोजे आदि का वितरण कराना सुनिश्चित करें।सामुदायिक शौचालय का निर्माण असंतोष जनक पाए जाने पर डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि एस्टीमेट में किये गए प्रावधान व किये गए कार्यों की जांच कर भुगतान की तुलना करें, यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिले तो तत्काल सचिव और प्रधान पर एफआईआर दर्ज करायें।इसी दौरान उन्होंने सूपा चौकी प्रभारी को निर्देशित किया यहां संचालित कबूतरा डेरों पर तुरंत कार्रवाही करें और अवैध शराब के निर्माण पर तत्काल रोक लगवाएं।खेल के मैदान के लिए प्रस्तावित जमीन को देखा और बीडीओ से कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार कर कार्य निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें।मौके पर मौजूद लेखपाल को निर्देश दिए कि पूरी पंचायत में जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं उनको मुक्त करवाएं।

मन्दिर के कमरो में अवैध कब्जा

महोबा। नयापुरा नैकाना महोबा में प्राचीन मन्दिर है जिसको रविदास समाज के लोग अपना कहते है मन्दिर प्रांगण में दो कमरे है जो रैदास समाज के सामाजिक कार्यो हेतू है पर मन्दिर के कमरो में कयी वर्षो से संतोष वर्मा सरकारी सस्ते गले की दुकान खोले है जो मन्दिर के जीर्णोद्धार हित हेतू कोई योगदान नहीं करते एक तरह से मन्दिर के कमरो में अवैध कब्जा किये है आज जिलाधिकारी महोबा को सैकडो मुहल्ले वासियो ने मन्दिर परिसर खाली करा कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की माग लेकर शिकायती पत्र दिया 

दंबग कोटेदार संतोष वर्मा पर मन्दिर की जमीन कब्जा करने के आरोप लगाये।

प्रियजनों के आकस्मिक निधन से मीडिया जगत में शोक व्याप्त

जैतपुर निवासी दैनिक राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के सम्वाददाता कृष्णकांत चौबे की माता जी बीते दिनों झाँसी मे हुए आकस्मिक निधन एवं दैनिक ऑडिशन टाइम के संवाददाता संदीप गुप्ता के पिताजी का आज आकस्मिक निधन पर उपजा के ब्लॉक कार्यालय बाई पास रोड जैतपुर मे शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पत्रकार साथी के के प्रियजनों के आकस्मिक निधन से मीडिया जगत में शोक व्याप्त है उपजा के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की इस मौके पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र द्विवेदी, संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी, रमेश मिश्रा, शशि भूषण रिछारिया, कामता गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चौबे, अरविन्द अनुरागी, अनिल शर्मा, अकील खान, विपिन तिवारी, अजय व्यास, भूपेंद्र, रमाकांत मिश्रा, सौरभ तिवारी, सीताराम सोनी, राजेश कुमार सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे

युवक असंतुलित होकर नाले के तेज बहाव में गिरा

चरखारी, महोबा। दोस्तों के साथ पार्टी करने अर्जुन बांध के नाले में एक युवक असंतुलित होकर नाले के तेज बहाव में गिर गया। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर लड़के का शव बरामद किया।

चरखारी कस्बे के दिया मोहल्ले का रहने वाला अभय खरे उर्फ सनी पुत्र सुनील खरे बुधवार की दोपहर महोबा के दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने अर्जुन बांध गया था। जहां सभी दोस्तों ने मिलकर खाना पीना खाया तभी अभय खरे का पैर फिसला और वह नाले के तेज बहाव में बह गया। आस-पास मौजूद दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों से युवक की तलाश कराई शाम 7:00 बजे लोहारी गांव के समीप अभय का शव मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

इंजीनियरिंग दिवस पर कई इंजीनियर ने रक्तदान किया

महोबा। इंजीनियरिंग दिवस पर कई इंजीनियर ने रक्तदान दिया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए युवा और संगठनों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती और नया खून तेजी से बनता है। इस मौके पर 15 इंजीनियरों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिनमें दीपशिखा, शिवचंद्र लोधी, मुन्नीलाल, शशांक शुक्ला, धनराज, विनय तिवारी, रामसागर आदि मौजूद रहे।

 मासूम को जहरीले सर्प ने काटा

पाटनपुरा। महोबा जिले की सीमा से लगे पाटनपुरा गांव में मनीषा पुत्री वरदानी को जहरीले सर्प ने काट लिया जिसकी सुचना पा कर घरवाले मनीषा को गांव के एक तांत्रिक पास ले गए।  जहा वह तांत्रिक उस मासूम बच्ची के साथ झाड़ा फूकी करता रहा। जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तब तांत्रिक ने हाथ खड़े कर दिए। जिसके बाद मनीषा के परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल महोबा ले आए। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

नोट कृपया आप इस बरसात के मौसम में अपना और अपनो का ध्यान रखें।

पेड़ से गिरकर युवक हुआ घायल

श्रीनगर, महोबा। श्रीनगर थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में एक रतीराम नाम का युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए खेत गया हुआ था जहां एक पेड़ पर चढ़कर वह पत्तियां तोड़ने लगा तभी पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है।

उप जिला अधिकारी महोबा ने दिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के निर्देश

चरखारी, महोबा। उप जिला अधिकारी महोबा ने दिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिन गांव में लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उस गांव के प्रधान अध्यापक और प्रधान सचिव वैक्सिंग लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। 

खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका राजपूत ने कहा है कि जिन अभिभावकों के बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं उन बच्चों के माता-पिता से बात करके वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

ग्राम विकास अधिकारी लाखन सिंह ने कहा कि ग्राम सचिव अपने रजिस्टर में चेक करें कि किन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उनको सरकारी योजनाओं से वंचित किया जाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *