महोबा: चलिए, इस वक्त की यूपी के महोबा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि महोबा में गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। 10 लाख कीमत का गांजा बरामद हुआ है। 26 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। यूपी के महोबा से जुड़ी यह बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है और बरामद गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। महोबा पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली है।
महोबा पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 26 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महोबा पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। महोबकंठ थाना पुलिस को दो तस्करों के होने की सूचना मिली थी। एसपी वंदना सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी
महोबकंठ थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी। इस दौरान उमेश राजपूत, निवासी ग्राम पचारा, थाना महोबकंठ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 19 पैकेटों में रखा 26 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया। हालांकि, इस दौरान दूसरा आरोपी मनीष राजपूत, निवासी बड़खड़ बेलाताल, थाना अजनर, महोबा मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
शासन द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत महोबा जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसओजी और थाने स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में महोबकंठ थाने को सूचना मिली कि टूडल गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध गांजे के साथ खड़े हैं। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी उमेश राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दबिश तेज कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।