Breaking NEWS
Fri. Dec 12th, 2025

बिजली टीम को लाठी-डंडों से दौड़ाया, मोबाइल छीनकर फेंके

Mahoba Breaking: बकायेदारों के कनेक्शन काटने पहुंची बिजली टीम पर लाठी-डंडों से हमला, Video Viral

महोबा/कुलपहाड़ — लाड़पुर गांव में बिजली विभाग की टीम पर अचानक हमला हो गया। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई टीम को ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने लाठी-डंडों के बल पर खदेड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

सरकार की राहत योजना के तहत बकायेदारों को विशेष छूट दी जा रही है, लेकिन गांव में बिजली चेकिंग के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, जेई गोपाल कुमार की टीम जैसे ही जयपाल राजपूत का कनेक्शन काटकर आगे बढ़ी, तभी जयपाल, उसका साथी चंद्रप्रकाश और कई महिलाएं आक्रोशित होकर बिजलीकर्मियों पर टूट पड़े।

हमलावरों ने कर्मचारियों के मोबाइल तक छीनकर फेंक दिए। खुद की जान बचाकर टीम को गांव से भागना पड़ा। सूचना मिलते ही यूपी 112 मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

सरकारी कार्य में बाधा, दो नामजद

जेई गोपाल कुमार की तहरीर पर जयपाल और चंद्रप्रकाश के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सीओ रविकांत गोंड ने कहा —

“जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई।”

10-12 दिसंबर को लगेंगे बिजली शिविर

गांव में बिजली बिल सुधार और भुगतान के लिए शिविर आयोजित होने हैं। अधिकारियों को आशंका है कि आरोपी दोबारा बाधा डाल सकते हैं, इसलिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।


Additional Headlines

1️⃣ “Bill कटते ही भड़के बकायेदार! Mahoba में महिलाओं का बिजलीकर्मियों पर हमला — केस दर्ज”
2️⃣ “वीडियो वायरल: बिजली टीम को लाठी-डंडों से दौड़ाया, मोबाइल छीनकर फेंके”
3️⃣ “बिजली राहत योजना के बीच हंगामा — पुलिस ने दो को किया नामजद”


Related Post