अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच चोली दामन का साथ…सब का साथ और सबका विकास की जगह हो रहा ठेकेदारों का विकास….

By khabarmahoba.in Mar 30, 2022

“बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया,” यह कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी , ऐसा ही मंजर देखने को मिला महोबा जनपद के सालट ग्राम में…

यहां पर अनियमितता से भरपूर गुणवत्ता विहीन सीसी सड़क का निर्माण हो रहा है….

एक और बहुत पुरानी कहावत पुराने लोगों को कहते सुना होगा कि बांझ ना जाने प्रसव की पीड़ा जिसका तात्पर्य होता है जिसको कभी पीड़ा या कष्ट ना हुआ हो वह दूसरे की पीड़ा को नहीं समझ सकता ऐसी ही कहानी इस ग्राम में दिखाई देती है क्योंकि इस प्रकार गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण अर्थात सीसी को बनाया जा रहा है जो कुछ ही समय पश्चात शीघ्र नष्ट हो जाएगी और सारे ग्रामीणों को कष्ट भोगना पड़ेगा….

चरखारी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सालट ग्राम में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सीसी सड़क जोकि विधायक निधि के अंतर्गत बनाई जा रही है इसमें निम्न स्तर एवं गुणवत्ता विहीन जो मानक को पूर्ण नहीं करता इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है जो ग्रामीणों को विगत कई वर्षों तक भोगना पड़ेगा जिस के संबंध में कोई भी अधिकारी जांच के लिए नहीं आता….

इसी मंजर को देखते हुए एक और कहावत याद आती है ..”बाड़ ही जब खेत को खाए तो रखवाली कौन करें..”अर्थात जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो विकास कैसे किया जा सकता है! ग्रामीणों के अनुसार इस संबंध में आला अधिकारियों को शिकायत की गई एवं विधायक जी को सूचना दी गई कि ठेकेदार मनमानी रूप से घटिया निर्माण कार्य करा रहा है इस संबंध में कोई भी निस्तारण नहीं हुआ जिसके कारण …होनहार, ओजस्वी लगन शील एवं कर्मठ विकास शील जोकि भाजपा सरकार के विधायक माननीय डॉक्टर बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया के देखरेख में कार्य संपन्न होना चाहिए एवं घटिया निर्माण को रोकना चाहिए यह कार्य भी विधायक जी की छवि को धूमिल कर रहा है….

लोगों ने बताया कि ठेकेदार बालू की जगह डस्ट का उपयोग करते हैं एवं ठेकेदार से ग्रामीणों ने बात करने की कोशिश की तो ठेकेदार ग्रामीणों के सामने ना आकर जनपद के आला अधिकारियों के पास से ही बैठा रहता है और निर्माण कार्य भगवान भरोसे चल रहा है…

इसी बात पर एक और कहावत याद आती है कि,..”बारह गांव का चौधरी अस्सी गांव का राव, अपने काम न आवे तो ऐसी तैसी में जाव,… योगी और मोदी सरकार जोकि यूपी में डबल इंजन की सरकार मानी जाती है इस ईमानदारी के समय में भ्रष्ट अधिकारियों एवं भ्रष्ट ठेकेदारों का बोलबाला इस प्रकार गुणवत्तापूर्ण रहा तो विकास कैसे किया जा सकता है!!!

खबर महोबा से दिनेश राजपूत
मो० 9005967662

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *