महोबा, पनवाड़ी: थाना पनवाड़ी क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक बीएससी की छात्रा और एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

पहली घटना: 19 वर्षीय बीएससी छात्रा ने की आत्महत्या
पनवाड़ी कस्बे के पावर हाउस इलाके में रहने वाले वीर सिंह की 19 वर्षीय बेटी रोशनी ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
🔹 मजदूरी पर गए थे माता-पिता, घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
🔹 किसी तरह दरवाजा खोला गया तो रोशनी का शव फंदे पर झूलता मिला।
🔹 बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी, घर में किसी विवाद की जानकारी नहीं।
🔹 परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
दूसरी घटना: किसान की पत्नी ने की आत्महत्या
थाना पनवाड़ी के अलीपुरा गांव में 38 वर्षीय अनुसुइया, पत्नी छिंगालाल राजपूत, ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
🔹 पति खेत पर गया था, घर लौटने पर पत्नी को मृत पाया।
🔹 किसान छिंगालाल पांच बीघा जमीन पर खेती करता था, लेकिन खराब उपज के चलते दो बीघा जमीन बेचनी पड़ी।
🔹 बताया जा रहा है कि इस आर्थिक तंगी से पत्नी परेशान रहती थी।
🔹 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थानाध्यक्ष गुलाब त्रिपाठी बोले – कारणों की जांच जारी।
🕵️ पुलिस की जांच जारी
इन दोनों आत्महत्याओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। क्या इन घटनाओं के पीछे मानसिक तनाव, पारिवारिक विवाद या कोई अन्य कारण है, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।