Breaking NEWS
Fri. Jun 13th, 2025

अश्लील वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, गिरफ्तार

महोबा जिले में शहर के एक मोहल्ले की अनुसूचित जाति की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने का मामला उजागर हुआ है। शादी का झांसा देकर आरोपी दुष्कर्म करता रहा। दो दिन पहले आरोपी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।

एक मोहल्ला निवासी युवती को रामकथा मार्ग निवासी शोएब फलक खान ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और आठ वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवती को शादी का झूठा झांसा दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पहले उसने एक बार कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन बाद में उसने दबाव में आकर राजीनामा कर लिया था।

तीन दिन पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर युवती की फोटो वायरल कर दीं। पीड़िता जब इसकी शिकायत पुलिस से करने घर से निकली तो उसे रास्ते में रोककर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शोएब फलक खान के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, एससीएसटी एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को रामकथा मार्ग तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

Related Post