आपसी रंजिश के चलते घर में लगाई आग

KHABAR MAHOBA Newsआपसी रंजिश के चलते घर में लगाई आग…

मामला जनपद महोबा के थाना श्रीनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिजवाहा से है जहां पर कुछ दबंगों ने मिलकर आपसी रंजिश के चलते पीड़ित परिवार के घर में आग लगा दी जिसके चलते पीड़ित का लाखों का सामान खाक हो गया…

थाना श्रीनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिजवाहा में फूला देवी पत्नी टुडे महतौं नामक पीड़ित व्यक्तियों ने थाना श्रीनगर में शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें पीड़िता ने बताया कि गांव के ही दबंग दयाचंद प्रेमचंद और धर्मेंद्र पुत्र नंदराम ने मिलकर पीड़िता फूला देवी के मकान में दिनांक 11 दिसंबर 2022 दिन रविवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे आग लगा दी…

दबंग रात्रि में पीड़ित परिवार की हत्या की साजिश से घर में घुसे थे किंतु आहट पाकर पीड़िता जाग गई और चिल्लाने लगी तब दबंगों ने घर पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए पीछे के रास्ते भाग निकले जब पीड़िता ने अपने घर में आग की लपटों से घिरा देखा तो वह चिल्लाई जिसके कारण पड़ोसियों ने दौड़ कर फायर ब्रिगेड और अन्य उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया… किन्तु जब तक आग पर काबू पाते आग की चपेट में मूंगफली की फसल आ गई और जलकर खाक हो गई. ..

इस दौरान पीड़िता के मकान में डली 30 कुंतल मूंगफली की फसल जलकर खाक हो गई, जिस से आहत पीड़िता फूला देवी ने अपनी आपबीती एवं आंखों देखा हाल लिखित रूप से तहरीर के माध्यम से थाना श्रीनगर में शिकायती पत्र देकर दर्ज कराई…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *