KHABAR MAHOBA News
शिव की शक्ति में लीन, शिव की भक्ति में लीन, एक आध्यात्म संगठन जिसे हम और आप ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नाम से जानते हैं, जो सदैव शिव मय तत्पर रहता है, और शिव के प्रचार प्रसार के लिए अग्रसर, प्रचण्ड अग्नि के समान, समाज के उज्ज्वल भविष्य हेतु जागरण करता नज़र आ रहा है….
ब्रम्ह एक परमात्मा स्वरूप है जो स्वयं शिव हैैं..!!!
इसी आधार पर बीके भाई बहनों द्वारा सदैव प्रयास किया जा रहा है,
ऐसा ही कार्यक्रम महोबा जनपद के सेवा केन्द्र की बीके पाठशाला ग्राम तिंदौली में शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शिव ध्वजारोहण कर, शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया….
https://youtu.be/LTXefZn8cH0
इसी दौरान प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर के विषय विकारों और बुराईयों को छोड़कर पवित्र मन से शिव परमात्मस्वरुप मय लीन होना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए…
इस कार्यक्रम के दौरान बीके सुदामा बहन ने उपस्थित जन मानस से अपने जीवन में सुधार लाने एवं निजी दुर्व्यवहार को छुडा़ने की प्रेरणा देकर प्रतिज्ञा कराई, और बाद में सभी को प्रभु प्रसाद वितरण किया…
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा