कर्मचारी द्वारा हैंडपंप का सारा सामान निकाला

By FREE THINKER Jan 29, 2022

हैंडपंप न होना बनी मुशीबत

दो वर्ष से अधिक समय से मंदिर में हैंडपंप न होना बनी मुशीबत मुहल्ला बासियों ने लगाये जल संस्थान और जल निगम पर लापरवाही और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप।

कस्वा कुलपहाड़ के मोहल्ला राजवार्ड  स्टेट बैंक के पास स्थिति मां संतोषी माता मंदिर में लगा हैंडपंप जो मुहाल के अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी पानी की बखूबी सुविधा देता रहा है। लेकिन लगभग 2 वर्ष पूर्व से उक्त हैंडपंप खराब होने के कारण सभी मोहाल वासियों ने मिलकर के जल संस्थान और तहसील कुलपहाड़ में श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त समस्या से अवगत कराया था कि उक्त हैंडपंप मैं पानी कम आने की वजह से जल विभाग के कर्मचारी द्वारा उक्त हैंडपंप का समस्त सामान निकाल लिया गया था। तथा यह कहकर चले गए थे की इस हैंडपंप का रिबोर होना है लेकिन दिसंबर 2019 के बाद से मोहल्ला वासियों द्वारा बराबर शिकायत की जाती रही लेकिन जल संस्थान द्वारा आज तक मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप की सुध नहीं ली।

  पानी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण मोहल्ला वासियों एवं श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।

जल संस्थान द्वारा यह कहकर पल्ला झाड़ लिया यह काम जल निगम का है मोहल्ला वासियों ने जल निगम और जल संस्थान के कर्मचारियों को मंदिर का विरोधी बताते हुए कहा है कि यह सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि यह मंदिर और पूजा पाठ के घोर विरोधी नहीं है तो ढाई साल से आज तक इनके द्वारा पानी की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई मोहल्ले की सभी महिला श्रद्धालुओं में भी भारी आक्रोश देखने को मिला है तथा वह अधिकारियों और शासन प्रशासन की इस लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है इसी बात को लेकर सभी मोहल्ला वासियों ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी लिखित ऐसी शिकायतें की है और उन्हें यहां की जल निगम और जल संस्थान की लचर व्यवस्था को गंभीरता से देखते हुए इन संबंधित दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। हैंडपंप लगवाए जाने के लिए शरद रावत एडवोकेट, कुलदीप पटैरिया, अभिषेक राजपूत , विनीत राजपूत, राजेश रावत, सौरभ सिंघल, दीपक सोनी एडवोकेट,   विकाश सोनी अन्य बहुत से लोगों ने अपनी इस पानी की समस्या को एवं जल संस्थान और जल निगम की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े किए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *