कलमकार ने उठाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज जांच ना होने पर आमरण अनशन का किया ऐलान

By khabarmahoba.in Sep 29, 2022

KHABAR MAHOBA News 

कलमकार ने उठाई जनहित की आवाज

आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में ईमानदारी की कीमत क्या चुकानी पड़ती है….

ईमानदारी की कीमत एक कलमकार को अपने सुपुत्र की षड्यंत्र युक्त हत्या से चुकानी पड़ी….

फिर भी कलमकार ने समाज के विकास के लिए हरदम प्रयास किया और आज भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं हटते..

ऐसा ही मामला राठ रोड महोबा से सामने आया है यहां के निवासी ईमानदार एवं निष्पक्ष कलमकार भगवती प्रसाद सोनी ने अधिशासी अभियंता पुलिस विभाग महोबा को विकास कार्यों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देते हुए जांच की मांग की है और निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही ना होने पर आमरण अनशन का ऐलान किया है…!!!!

इससे पहले महोदय भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार अनशन कर चुके हैं किंतु कई बार इनको आश्वासन देकर अनशन को छुड़वाया जाता है और अंततः कोई भी निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही नहीं होती….!!!!

सरकार और जिले के आला अधिकारियों की इस पहल से तंग आकर पुनः एक बार फिर कलमकार ने अपनी इच्छा मृत्यु आमरण अनशन का ऐलान किया है कलमकार महोदय ने बताया है कि यदि प्रशासन 2 अक्टूबर से पहले निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही नहीं करते तो मजबूरन हम 2 अक्टूबर से इच्छा मृत्यु तक आमरण अनशन करने के दावेदार होंगे….

ब्यूरो रिपोर्ट

खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *