कुलपहाड़ —- ग्राम मुढारी में धार्मिक स्थलों पर लगी सरकारी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी हो रही निरंतर चोरी ग्रामीणों में पनप रहा रोष —–*

KHABAR MAHOBA News*
कुलपहाड़ —- ग्राम मुढारी में धार्मिक स्थलों पर लगी सरकारी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी हो रही निरंतर चोरी ग्रामीणों में पनप रहा रोष —–*

विकासखंड जैतपुर के ग्राम मुढारी में लगी दर्जनों सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी चोरो द्वारा पार करने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही जबकि जनवरी माह में एक ही रात में लगभग दर्जन भर बैटरी चोरो ने निकाल ली थी। जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान पूरनलाल रैकवार ने कुलपहाड़ कोतवाली में बैटरियो की वारामदी व चोरो को पकड़ने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया था।लेकिन इसके बाबजूद भी पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ना ही कोई जाँच पड़ताल की गई इसलिए गांव में बैटरी चोरी लगातार होती जा रही है।पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधान का कहना है।की इस सम्बन्ध में जिले के उच्च अधिकारयो को अवगत कराया जायेगा। क्योंकि अगर इस तरह की चोरी की वारदात होती रहेगी तो चोरो के हौसले बुलंद हो जायेगे और बड़ी – बड़ी चोरी की घटनाओ को अंजाम देने लगेंगे।क्योंकि मंगलवार की रात्रि को गांव के मध्य अति प्राचीन बजरंग वली के मंदिर से चोरो के द्वारा सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी निकाल ली गई जिससे समस्त मंदिर परिसर में अंधेरा व्याप्त हो गया जिससे सुबह राम धुन में आने वाले भक्त गणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि गांव में स्थित समस्त धार्मिक स्थलों में लगी लाइटो की बैटरी चोरो के द्वारा पार कर दी गई और आज तक किसी को भी चोरी की हवा नहीं लगी जिसके चलते ग्रामीण पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post