खाद के लिए किसान परेशान ,दर दर भटकते घूम रहे किसान कोई नही सुने वाला,, इस वर्ष भरवारा समिति खुली ही नही
पनवाड़ी ब्लाक भरवारा साधन सहकारी समिति इस वर्ष खोली ही नही गई इस समिति में एक दर्जन से ज्यादा गांवो के लोग परेशान घूम रहे है कुलपहाड़, वेलाताल, पनवाड़ी बाजारो में चक्कर लगा रहे है ऊंचे रेट में खाद लेने को तैयार है भरवारा समिति में रिछा, विजयपुर, अंडवारा, बोरा,सतारी,चारुआ,चुरारी, महुआ,पठारी आदि किसान शिवकुमार, करन, कौशल,कल्लू,राकेश,वीरेंद्र,बालेन्द्र, ने साशन प्रशासन पर आरोप लगाया के किसान दर दर भटक रहा कोई सुने वाला नही है आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष को जवाब दिया जाएगा ।
2,, दूसरी साधन सहकारी समिति देवगनपुरा की बात करे तो 2-3 दिनों से किसान परेशान घूम रहे है कुछ किसानों ने आरोप लगाया के खाद के लिए भटक रहे है पर ताला लटका है कुछ किसानों का आरोप है सुबह जल्दी सत्ता पक्ष के लोगो को दे दिया जाता और बाकी लोग भटकते रहते है किसान अरविंद,प्रेमचंद सरगपुरा, अर्जुन नकरा,शिवप्रसाद, राजाराम नटर्रा , बुजुर्ग अर्जुन सुबह से आकर बैठ जाता है दो दिन से
बकरियां चोरी होने से पशु पालकों में हड़कंप ,गौरहरी पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप
महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौरहरी मैं ताबड़तोड़ हो रही है चोरियां
कोतवाली क्षेत्र के गौरहरी गांव में सप्ताह भर में 2,3 पशुपालकों की लगभग दो दर्जन बकरियां चोरी हो जाने से गौरहारी क्षेत्र के पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस पर भी तरह-तरह के आरोप ग्रामीण और पशु पालक लगा रहे हैं। 2 पशुपालकों के घर में एक के घर से चार बकरियां और एक के घर से 5 बकरियां चोरी हुई थीं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे पशु चोरों के हौसले और बुलंद हो गए। बीती रात दिलीप कुमार पुत्र इंद्रपाल के घर से, चोरों ने पहले दीवार तोड़ी ।फिर उसके घर में बनी 9 बकरियां चोर उड़ा कर ले गए। जिससे गौरहरी गांव में हड़कंप मचा हुआ है। और गौरहारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।