Breaking NEWS
Tue. Mar 11th, 2025

देखें प्रधानमन्त्री दौरे की तैयारियो के साथ नर बली का मामला

 भाजपा बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने किया महोबा में रैली स्थल का निरीक्षण

आगामी 19 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पुलिस लाइन मैदान (रैली स्थल) महोबा से केंद्र सरकार की बहु प्रतीक्षित “अर्जुन सहायक परियोजना” का अपने कर कमलों से उद्घाटन करेंगे।  ₹ 2955 करोड़ की लागत से पूर्ण हुई इस योजना का लाभ बुंदेलखंड में रहने वाले कई जिलों के लोगों को मिलेगा। पिछले 7 दशकों से पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे बुंदेलखंड वासियों को अब शुद्ध पीने का पानी , सिंचाई का पानी, उपलब्ध होगा  एवं धरती का जल का स्तर भी बढ़ेगा। 

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने पुलिस लाइन मैदान में जाकर रैली स्थल का निरीक्षण किया।  उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि प्रत्येक सेक्टर में एवं बूथ मे कार्यकर्ताओं को मोदी जी के कार्यक्रम की जानकारी देनी है।  जिससे कि विश्व के सर्वमान्य नेता को बुंदेलखंड की जनता सुनने रैली स्थल आ सके।  लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था हो, पार्किंग स्थल में गाड़ियां कायदे से पार्क हो, आए हुए कर कार्यकर्ताओं एवं जनता को असुविधा ना हो, उनको पीने के पानी की व्यवस्था हो, सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील ना होने पाए, इन सभी बातों को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने संगठन को दुरुस्त रहने के लिए कहा।  संगठन प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर चले एवं रैली को सफल बनाने में सहयोग दें।  जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि महोबा की धरती पर  नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार आ रहे हैं यह हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है, पिछली बार जब मोदी जी आए थे तब तीन तलाक की घोषणा हमारे यहां से ही हुई थी आज हमारी मुस्लिम बहनों को इस अभिशाप से मुक्ति मिली है।  अर्जुन सहायक परियोजना से हमारे बुंदेलखंड को पानी की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है! स्थल पर क्षेत्रीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला महामंत्री अंकुर शिवहरे अवधेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता, अरुण सक्सेना, अमित पटेरिया, धीरू ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, राज ठाकुर, आदि कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे। 

पीएम दौरे की तैयारियां देखने आएंगे सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 नवम्बर की रैली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कल महोबा जिले में आएंगे। पीएम दौरे की तैयारियां देखने कल 17 नवम्बर को चरखारी के अर्जुन बांध में उतरेगा सीएम का हेलीकाफ्टर। जिसके लिए प्रशासन ने हेलीपेड निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही अर्जुन सहायक परियोजना की समीक्षा के साथ अफसरों संग बैठक करेंगे।

बालिकाओं को कानून/अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए

पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में एंटी रोमियो टीमों द्वारा #मिशन_शक्ति_फेज_3.0 के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को कानून/अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों व थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

पुलिस की निशपक्ष जांच वकार्यकुशलता के चलते सुलझ गया नर बली का भ्रामक मामला।

महोबा। कुलपहाड़ थाना के सुगिरा गांव में लड़के की निशान देहि पर पिता ने चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी की उसके लड़के की बली उक्त चार लोग देने वाले थे जिसकी भनक मीडिया में भी हो गयी और तहरीर के आधार पर मीडिया ने खबर चला दी मामला नर बली से सम्बंधित था तो अधिकारी भी बहुत गंभीर थे इस मसले को लेकर नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार के कार्यकुशलता के चलते व सब इंस्पेक्टर विवेक यादव की सूझ बूझ व निष्पक्ष जांच में हक़ीक़त निकल सामने आ ही गई ।

जांच व पूछ ताछ में पता चला कि जिस लड़कें ने आरोप लगाया था कि मेरी बली दे रहे थे असल मे वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है विगत 9 माह से जिसका पता पुलिस को चलते ही मामला साफ हो गया लड़के का इलाज भी चल रहा है। ग्वालियर का जिसके कारण वह किसी को कुछ भी बकता रहता है। घर वालों ने बिना सोचे समझे लड़के के कहने पर तहरीर थाने में दी जिसपर पुलिस ने सारे आरोपियों को थाने में बिठा लिया और मौके पर भी पूछ ताछ की जिससे पता चला लड़का करीब एक साल से मानसिक रूप से सही नही है व किसी पर भी कोई आरोप जड़ देता है। जिसकर बाद दोनों पक्षो को समझ कर व हिदायत देकर राजीनामा करवाया व लड़के के पूर्ण रूप से सही होने के बाद उसके बयान के आधार पर ही विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आस्वासन ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *