KHABAR MAHOBA News
बेलाताल (महोबा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों का चेकअप कर दवाएं वितरित की गई, क्षेत्र से आए मरीजों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपना परिक्षण करवाया,इस मौके पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य रामस्वरूप श्रीवास, व्यापार संगठन जिलामहामंत्री महेंद्र कुमार द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल सोनी , किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजेश राजपूत ,जिलाउपाध्यक्ष महेन्द्र राजपूत, कुलपहाड़ मंडल महामंत्री रामभरोसी रैकवार, मीडिया प्रभारी अजय ब्यास ,युवा ब्रिगेड जिलाउपाध्यक्ष प्रिंस खटीक,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पी.के.राजपूत, डाक्टर महेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में डाक्टरों द्वारा क्षेत्र से आए मरीजों का परीक्षण कर उपचार व निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा