पंडित रामेश्वर दयाल स्टेडियम में आज मुख्य अतिथि डॉ पी डी महान

पंडित रामेश्वर दयाल स्टेडियम में आज मुख्य अतिथि डॉ पी डी महान

पुलिस टीम पर व्यापारी टीम पड़ी भारी व्यापारी टीम ने जीत दर्ज की

पनवाड़ी महोबा आज तीसरे दिन के मैच खजुराहो बनाम छतरपुर के बीच खेला गया आज मुख्य अतिथि के तौर पर पी डी महान टाॅस करा कर मैच का शुभारंभ कराया टॉस खजुराहो ने जीता खजुराहो ने टॉस जीतकर पहले पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया छतरपुर ने बैटिंग कर 12 ओवर में 176 रन बनाए दूसरी पारी खजुराहो ने 12 ओवर में 161 रन बनाए छतरपुर ने 15 रनों से जीत दर्ज की प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करता समाजसेवी राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा आज के मुख्य अतिथि पी डी महान का भव्य स्वागत किया इसी मौके पर शंकर दयाल रावत भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी पत्रकार समस्त ग्राम एवं नगर वासियों को उपस्थित रहे दूसरा मैच पनवाड़ी पुलिस एवं व्यापारियों के बीच हुआ जिसका टाॅस वरिष्ठ पत्रकार जमाल कादरी ने करवाया व्यापारी टीम के कप्तान राज नारायण उर्फ राजू मिश्रा पनवाड़ीे पुलिस टीम ने 71 रन बनाए व्यापारी टीम ने केवल 3 विकेट खोकर 73 रन बनाए व्यापारी टीम ने जीत दर्ज की पुलिस टीम पर व्यापारी टीम पड़ी भारी

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *