*पनवाड़ी महोबा*
*पीड़िता को दी जा रही जान से मारने की धमकी*
थाना महोबकंठ क्षेत्र के अन्तर्गत बम्होरी कुर्मिन निवासी लक्ष्मण श्रीवास अपने घर के सामने 13/03/2022 को भाजपा की प्रचंड जीत होने पर चर्चा कर रहे थे कि उसी समय गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मजीत यादव अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथ आया और मेरे परिवार को घर में आकर गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा जिसकी शिकायत हो मैंने थाना महोबकंठ में की थी थाना महोबकंठ में प्रार्थी के तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी गिरफ्तारी दबंगों की आज तक नहीं हुई एवं दबंगो के द्वारा राजीनामा करने के लिए दवाव बनाया जा रहा है एवं राजीनामा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे प्रार्थी ने आहत होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दबंगों की गिरफ्तारी की शिकायत की थी जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वयं मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता से फोन पर बात की एवं कार्यवाही का पीड़ितों का भरोसा और आश्वासन दिया और पीड़ित से स्वयं बात की मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी ने अब देखना है कि प्रसाशन आगे क्या कार्यवाही होती है
KHABAR MAHOBA News