पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित

By FREE THINKER Dec 1, 2021

दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधितआगमन को लेकर तैयारियां पूरी

महोबा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की रैली के लिए महोबा में पुलिस लाइन के निकट मंच तैयार हो गया। मंगलवार को सपा के प्रदेश स्तरीय नेताओ ने इसका जायजा लिया। 

विधानसभा चुनाव की तिथियां भले ही घोषित न हुईं हो लेकिन प्रमुख राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को विजय रथ यात्रा लेकर महोबा पहुंचेंगे। विशाल मंच के साथ जनसभा में पहुंचने वाले लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। रथ यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने और अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए दावेदारों में होड़ मची है। शहर के पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में वह दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा मुखिया के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बुंदेलखंड की वीरभूमि महोबा से 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के बाद सभी प्रमुख दल महोबा को केंद्र बना रहे हैं। 27 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कार्यक्रम होने के बाद अब बुधवार को सपा मुखिया रथ यात्रा लेकर महोबा पहुंचेंगे। शहर में रथ यात्रा के बाद पुलिस लाइन के विशाल ग्राउंड से जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर उनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर जीआईसी ग्राउंड जनसभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बांदा के अलावा चित्रकूट की भी पुलिस इसमें शामिल है। जनसभा की वाहन पार्किंग जेएन डिग्री कालेज ग्राउंड में होगी।

रथ यात्रा व जनसभा को लेकर पूरे दिन मंच तैयार करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं चलती रहीं। रथ यात्रा मार्ग को होर्डिंग व बैनरों से पाटा गया है। संभावित प्रत्याशी अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए जोर लगा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक बड़े व्यापारी संगठन के नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ले सकते हैैं। जिसकी चर्चा मंगलवार को पूरे दिन लोगों की जुबां पर रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *