KHABAR MAHOBA News
बायर क्रॉप साइंस के द्वारा किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
जैतपुर/महोबा- विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमानपुरा में बायर क्रॉप साइंस के द्वारा किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन जिसमें नीतिश कुमार( कृषि सलाहाकर) ने किसानों को फसलों में लगने वाले बीमारियों । एव हानिकारक कीट (एल्लिया) जैसे खतरनाक कीटों से छुटकारा पाने वाली दबाईयों की जानकारी दी और वहीं पर उपचार के बारे में भी बताया कि अगर मटर वर्गीफसल मैं फफूद जनित बीमारियां एवं अगर पीलापन दिखाई दे तो Antracol 500Gm प्रति एकड़ दर से .प्रयोग करें तथा उसमें अगर एल्लिया दिखाई दे तो Fenos quick 200 Ml प्रति एकड़ की दर 120-150 लीटर पानी के साथ मे स्प्रे करे । अगर फसल कमजोर है उसमें 500ml एंबीशन का भी प्रयोग कर सकते है । वहां पर 2 दर्जन से अधिक किसान उपस्थित रहे।
दिनेश राजपूत 9005967662