बाल विकाश अधिकारी श्री मती गीता राजपूत जी ने पत्रकार आदरणीय हरि सिंह राजपूत को दी धमकी-पुष्टाहारके काला बाजारी की ख़बर से तिलमिला गए भ्रष्टाचारी

बाल विकाश अधिकारी श्री मती गीता राजपूत जी ने पत्रकार आदरणीय हरि सिंह राजपूत को दी धमकी-पुष्टाहारके काला बाजारी की ख़बर से तिलमिला गए भ्रष्टाचारी

महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के पनवाड़ी में पत्रकार आदर्णीय हरि सिंह राजपूत जी के द्वारा आँगन वाड़ी के पुष्टाहार की काला बाजारी की पोल खोलते हुए एक ख़बर प्रकाशित की गई थी जिससे प्रभावित होकर बाल विकाश अधिकारी श्री मती गीता राजपूत जी ने मोबाइल नम्बर 9691401036 से काल करके पत्रकार हरिसिंह को धमकी देने के साथ-साथ अभद्रता करने का दुस्साहस करने जैसा निंदनीय कृत्य किया है।
जिसकी सूचना पत्रकार आदरणीय हरि सिंह ने संबंधित थाने में लिखित रूप से दे दी है।
इसी क्रम में आपको बता दें की महोबा जनपद भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है जिले में आये दिन एक न एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं जिले के न जाने कितने भ्रष्टाचारी  जेल जा चुके हैं किन्तु इसके वावजूद भी भ्रष्टाचार का श्यामला खेल आज तक नहीं रुक सका नतीजन आज फिर एक भ्रष्टाचारी द्वारा एक स्वच्छ छवि के पत्रकार को धमकी देने का कु-कृत्य किया गया है।
आपको बता दें की बालकों व महिलाओं के पोषाहार की काला बाजारी पर उच्च अफसरों के द्वारा कार्यवाही करना तो दूर की बात उल्टे पत्रकार को ही धमकी व अभद्रता करने का दुस्साहस  विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा किया गया है जो क्षेत्र में निंदा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के महोबा में योगी सरकार के द्वारा वर्षों से चुन-चुन कर भ्रष्ट अफसर जिले में भेजेने का कार्य किया जा रहा है जिसके परिणाम भी निरंतर उभर कर सामने आते रहते हैं चाहे वो इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्या काण्ड में लिप्त पूर्व पुलिस अधीक्षक मणि लाल हों या फिर सुगिरा मूर्ति काण्ड को 1887 से आज तक ठंडे बस्ते में डालने वाली महोबा कुलपहाड़ पुलिस हो जिले में एक से एक बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जिले में बालकों पुरुषों व महिलाओं के खून चूसने के लिए जिले में योगी सरकार द्वारा तैनात किए गए हैं।
फिलहाल इस समय बालकों व महिलाओं के पुष्टाहार की काला बाजारी की ख़बर काजल जैसी चमक रही है।
अब देखना यह होगा उच्च अफसर इस खबर पर क्या संज्ञान लेते हैं।

KHABAR MAHOBA News

Related Post