भू माफियाओं पर फिर से चला बाबा जी का बुलडोजर ….

भू माफियाओं पर फिर से चला बाबा जी का बुलडोजर

….

मामला जनपद महोबा के तहसील कुलपहाड़ क्षेत्र का… 
जहां पर जिलाधिकारी महोबा तथा उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ के निर्देशन पर नायब तहसीलदार कुलपहाड़ की अध्यक्षता में राजस्व टीम गठित की गई , जिसके चलते ग्राम पंचायत सतारी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा धारियों से कब्जा हटवाया गया और सरकारी जमीन को ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रधान जी के सुपुर्द कर दिया गया…
यह जमीन गाटा संख्या 879 पर दर्ज बंजर जमीन के रूप में थी, ग्रामवासियों के आग्रह पर गांव में बाजार हाट के लिए यह जमीन आवंटित की गई…….
इस जमीन पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा अस्थायी कब्जा किया गया था…..
जिसके संबंध में प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी किया किन्तु दबंग माफियाओं द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया इस पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के निर्देशन पर एक टीम गठित की गई जिसमें राजस्व टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा…….
इस दौरान ग्राम प्रधान संदीप पांडेय, नायब तहसीलदार विकास गोयल राजस्व निरीक्षक महाराज सिंह क्षेत्रीय लेखपाल रागिनी राजपूत व अन्य लेखपाल देवेंद्र राजपूत मानवेंद्र राजपूत आशीष सिंह व बृजेंद्र सिंह के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे,।
 ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा
KHABAR MAHOBA News

Related Post