अपात्रों को आवास जबकि पात्र अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा ते घूम रहे हैं।
बताते चलें मामला कस्बा कुलपहाड़ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश के वार्ड नंबर एक में गांधी ( वार्ड) हैं जहां सूत्रों द्वारा पता चला है की अधिकांश आवास अपात्रों के ही आए हैं जबकि पात्र सभासद से लेकर अधिशासी अधिकारी एवं ढूंढा विभाग व तहसील दिवश में तहसीलदार एसडीएम यहां तक की जिलाधिकारी महोदय तक को पात्र पीड़ित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जिसमें कार्यवाही शून्य है महोबा जनपद आवासों के मामले को लेकर सदा आचार में सम्मिलित कुछ माह कुछ माह पूर्व सूचना सुर्खियों में रहा है तथा आवासों को लेकर भ्रष्टाचार में संलिप्त कुछ माह पूर्व एक दर्जन ढूंढा विभाग के कर्मचारियों पर उच्चाधिकारियों की गाज भी गिरी थी। लेकिन सत्य ही है नगर महोबा जनपद के नगर पंचायतों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवासो की धांधली में कोई रोकथाम नहीं है जिसकी वजह से शासन प्रशासन से लेकर सरकार भी बदनाम हो रही है हालांकि उद्देश्य ही निकलता है प्रधानमंत्री आवास योजना जनपद महोबा के वार्ड नंबर 1 गांधी वार्ड में पूर्ण रूप से फ्लॉप है देखते हैं अधिकारिक वर्ग का क्या नजरिया जाता है तथा कब तक सच्चाई से जांच हो पाती है यह एक अलग विषय होगा जो वक्त तय करेगा।
सुरेंद्र कुमार निराला की रिपोर्ट