ओम शांति संस्था ने स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का किया आयोजन*
2022-02-13
महोबा- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से राजयोग केंद्र ननोरा के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव ‘स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रमʼ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैभव शुक्ला ने बताया संस्था जो कार्य कर रही है वह सही दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना पड़ेगा और हमें अपने अधिकारों से ज्यादा अपने दायित्वो में सजग रहना पड़ेगा ।जब हम अपने कर्तव्य की और जागरूक रहेंगे तो निश्चित ही भारत एक स्वर्णिम भारत बनेगा और आज भी हमारा भारत किसी से पीछे नहीं है । वही मनोज तिवारी ने कहा मुझे कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरे लिये बहुत ही खुसी की बात है । और कहा व्यक्ति को अपने दायित्व के साथ-साथ राष्ट्रहित की भी चिंता होनी चाहिए । साथ ही ओम शांति संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम में आये अतिथि मनोज कुमार सतना ,विवेक कुमार ग्वालियर, हरीकृष्ण नकरा ,साधना, अंजू, रागिनी ,मोहिनी, मीरा, राजेश, श्वेता सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को रोचक बनाया।