डॉक्टर की लापरवाही के चलते गई एक और मासूम की जान, जिला अस्पताल का मामला

KHABAR MAHOBA News
जिला अस्पताल महोबा में देखने को मिली डॉक्टरों की घोर लापरवाही…

परिजनों के सामने दम तोड़ा एक मासूम बच्चे ने….

असहनीय पीड़ा से पीड़ित बच्चे के परिजनों ने लगाई डॉक्टर से गुहार डॉक्टर पेश आया अभद्रता से….

यूं तो आजकल डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं लेकिन कहीं-कहीं डॉक्टरों की घोर लापरवाही के चलते अनेकों मरीज दम तोड़ते नजर आते हैं….

ऐसा ही मामला जनपद महोबा के जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां पर 1 बच्चे को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था किंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. ..

मामला जनपद महोबा के विकासखंड पनवाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अलीपुरा का है जहां एक बच्चे को “सर्प” ने काट लिया था जिसको बच्चे के परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई. ..

परिजनों का कहना है कि जब बच्चा दर्द से कराह रहा था तब वे डॉ जितेंद्र को बुलाने उसके चेंबर कक्ष में गए किंतु डॉक्टर मरीज को देखने तो दूर परिजनों को ही लताड़ कर भगा दिया और अभद्रता के साथ पेश आया….

बच्चे के परिजन लक्ष्मी नारायण वर्मा का कहना है कि डॉ जीतेंद्र की लापरवाही के कारण बच्चे के पिता की 2 माह पूर्व मौत हो गई थी इसी अस्पताल में बच्चे के पिता को भी लाया गया था किंतु डॉ जितेंद्र की लापरवाही के कारण उसकी लापरवाही की वजह बना….

बच्चे को सुबह 7:00 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया आनन-फानन में प्राथमिक उपचार किया गया जब बच्चे को असहनीय पीड़ा प्रारंभ हुई तो परिजनों ने डॉक्टर को सूचना दें किंतु डॉक्टर परिजनों से अभद्रता के पेश आते हुए डांट फटकार कर भगा दिया…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *