KHABAR MAHOBA News
कुलपहाड़ ( महोबा) स्थानीय पुलिस के द्वारा बस्ती के अन्दर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील के मैन गेट पर ताला जड़कर बेलाताल सड़क अवरूद्ध कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी की। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए,अश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। करीब एक घंटे बाद जाम खोला जा सका।
बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार रावत कचहरी कोर्ट करके अपने घर जा रहे थे, तभी गोंडी चौराहे पर पुलिस चेकिंग दौरान उन्हें रोक लिया,और ई चालान काट दिया गया। इसी प्रकार बेलाताल चौकी प्रभारी द्वारा भी अधिवक्ता अनिल पाठक का जो तहसील से लौट कर घर जा रहे थे, उनका भी चालान काट दिया गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भारत सिंह एडवोकेट को दर्ज कराई, जिस पर अधिवक्ताओं ने संगठित होकर तहसील गेट पर ताला जड़ कुलपहाड़ बेलाताल मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुरादाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान वकीलों ने कहा कि कई बार कहने के बावजूद भी पुलिस द्वारा प्रतिदिन बस्ती के अंदर चैकिंग लगाई जा रही है। जिससे अधिवक्ताओं के साथ साथ आम जनता भी परेशान हैं। बस्ती में चेकिंग करने से लोग सब्जी दवाई इत्यादि जरूरत का सामान लेने जाने वालों का चालान काट दिया जाता है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बस्ती के बाहर चेकिंग लगाए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर अधिवक्ताओं ने करीब एक घंटे के बाद जाम खोल दिया गया। जाम लगने व गेट पर ताला पड़ा होने के दौरान समाधान दिवस भी प्रभावित रहा। फरियादियों को एक घंटे तहसील के बाहर इंतजार करना पड़ा। इस मौके पर अधिवक्ता शरद रावत एडवोकेट,विजय साहू एडवोकेट,अमित राजपूत, मोहम्मद शाकिर,लक्ष्मन सिंह एडवोकेट, धर्मेन्द्र यादव, देवेन्द्र शुक्ला,अशोक कुमार, सुजान सिंह, सुरेन्द्र सिंह,विनोद कुमार,जमुना प्रसाद सोनी, राजकुमार श्रीवास्तव सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।