KHABAR MAHOBA News*
*ढोलक की थाप के साथ लाठियों का अचूक वार विख्यात बुंदेली दिवारी नृत्य का हुआ आयोजन*
दीवाली के अगले दिन बुधवार को जिले के कस्बा जैतपुर में छैमाई माता मंदिर प्रांगण में मौनिया मेला का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए अपार जन सैलाब उमड़ा। सुबह शुरू हुआ यह मेला देर शाम को पूतना बध तक चलता रहा। मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे और जमकर आनंद लिया।
लोग माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते है। मेला के दौरान यहां पर बुंदेलखंड के विख्यात दिवारी नृत्य का भी आयोजन किया गया। अद्धभुत दृश्य में ऐतिहासिक परंपरागत दिवारी नृत्य की धूम मची हुई है जिसमे ढोलक की थाप के साथ लाठियों का अचूक वार करते हुए युद्ध कला को दर्शाने वाले नृत्य को देखने को मिला ।उधर अजनर कस्बे में गोवर्धन पूजा के बाद मौन रहकर ग्वाल टोलियों ने दिवारी नृत्य किया। लट्ठमार दिवारी नृत्य देखकर लोग दंग रह गए। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने भी इसी दिन अपनी गायों की तरह मौन रहकर वृत रखा था और तब से यह परंपरा चली आ रही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर रहे. मुख्य अतिथि का स्वागत मेला कमेटी के अध्यक्ष का स्वागत डॉ सतीश राजपूत ने किया एवं मेला पधारे दूर दराज से आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
जैतपुर के मोनिया मेला में थाना इंचार्ज और जैतपुर चौकी इंचार्ज सह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
आसपास के कई गांव के मोनियों ने मंदिर आकर दर्शन किए व दिवारी खेली। इसे देखने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा