रोडवेज बस ने पकडी अचानक आग

By FREE THINKER Dec 22, 2022

KHABAR MAHOBA News

रोडवेज बस ने पकडी अचानक आग

Mahoba ब्रेकिंग 

सवारियों मे मची अफरा-तफरी 
महोबा डिपो की थी बस चलती रोडवेज बस ने अचानक पकड़ी आग…
सवारियों में मचा हड़कंप… सभी सवार सुरक्षित..!!!
महोबा डिपो की थी बस… , राठ से महोबा जा रही थी बस…!!!
सुगिंरा गांव के पास का है ये हादसा…
हादसे में कोई हताहत नहीं..
15 लोग थे बस में सवार.., सभी यात्री सुरक्षित….
मामला जनपद महोबा के रोडवेज डिपो से संबंधित है…
महोबा डिपो की बसों की आए- दिन शिकायत यात्रियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से की जाती है ,किंतु फिर भी यात्रियों की सुविधा हेतु आला अधिकारियों द्वारा कोई उचित एवं ठोस कदम नहीं उठाया गया..
जिसके चलते एक बार फिर बड़ा हादसा होते होते टल गया…
महोबा डिपो की बस जिसमें 15 यात्री सवार थे राठ से कुलपहाड़ होते हुए महोबा जा रही थी जिसमें रास्ते में टेक्निकल खराबी होने के कारण बस के इंजन में आग पकड़ ली और पूरी बस आग की चपेट में आ गई किंतु परिचालक एवं कंडक्टर की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बचाई गई. ..!!!
परिचालक एवं कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे पर रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दें मौके पर बुलाया जिसके चलते बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया….!!!
इस दौरान रोडवेज से संबंधित आला अधिकारी भी पहुंचे और कैमरे पर बयान देने से दूर होते नजर आए. ..
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

बस राठ से महोबा जा रही थी कुलपहाड़ से 4 कि.मी आगे 
सुगिरा गाँव मे टेक्निकल कारण के चलते बस ने आग पकडी । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
ड्राइवर और कन्डक्टर की सूझबूझ के चलते टला बड़ा हादसा । जांच से पता चलेगा फाल्ट।
सभी यात्री सुरक्षित 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *