पनवाड़ी (महोबा)। मैसेज व व्हाट्सएप कॉल कर लोहा व्यापारी से पांच लाख रुपये फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो आरोपी झांसी और एक फतेहपुर का रहने वाला है। वहीं फरार आरोपी जिले के पनवाड़ी का है।
कस्बा पनवाडी निवासी महेंद्र राजपूत लोहा व्यापारी हैं। 28 जनवरी की रात साढ़े बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें पांच लाख रुपये फिरौती देने की मांग की गई थी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद 29 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे व्हाट्सएप कॉल कर 24 घंटे के अंदर रकम न भेजने पर जानमाल की धमकी दी गई थी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की थीं। साथ ही व्यापारी की सुरक्षा में पुलिसकर्मी को लगाया गया था। थाने के अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि तीन लोग राठ रोड पर आपस में फिरौती के पैसे लेने की बातचीत कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम चंदन अहिरवार निवासी पठा मऊरानीपुर, अवधेश कुमार निवासी मड़ैइन जनपद झांसी और विमल प्रजापति निवासी सूबेदार का पुरवा जनपद फतेहपुर बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका साथी पनवाड़ी का नीरज है जो अभी फरार है। चारों लोग हरियाणा में रहकर एक कंपनी में काम करते थे।
उन्होंने पनवाड़ी के कुछ व्यापारियों के मोबाइल नंबर जुटाए थे। इनमें से एक व्यापारी से फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने मैसेज व कॉल करने वाले मोबाइल भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।