KHABAR MAHOBA News
कुलपहाड़ – कुलपहाड़ कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मुढारी निवासी भगवानदास उर्फ़ कल्लू यादव पुत्र सुल्तान सिंह यादव उम्र 45 वर्ष की मुढारी टिकरिया मार्ग पर सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जिसकी सूचना आसपास के लोगों को तब मिली जब वह सुबह शौचक्रिया एवं पास में लगे हैंडपम्प से पानी भरने के लिए जा रहे थे। अतः इस दुर्घटना से लोगों में चर्चा यह व्याप्त थी की मृतक व्यक्ति बाहरी है। लेकिन जब भगवानदास के छोटे लड़के मकरेन्द्र यादव उर्फ़ छोटू यादव ने अपने पापा के पूरी रात घर पर ना आने पर तलाश की तो लोगों ने उसे बताया की टिकरिया निवासी महेन्द्र यादव को छोड़ने के लिए रात में टिकरिया गए थे।जब छोटू ने टिकरिया जाकर महेन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया की भगवानदास रात में ही मुढारी चले गए थे। तभी छोटू वापिस गांव रास्ते में तलाश करते हुए चला आया और उसकी नजर गाड़ी पर अचानक पड़ी और देखा की वह गाड़ी उसके पापा की है। उसी वक्त उसने शव की शिनाख्त की और देखा तो पिता के रूप में पहचान हुई। इसके बाद परिजनों एवं पुत्र मकरेन्द उर्फ़ छोटू यादव ने घटनास्थल एवं मोटरसाइकिल में हुई टूट – फूट के आधार एवं शव में पाये गए जख्मो के आधारस्वरुप हत्या की पूर्ण अशंका जताते हुए छोटू की सूचना पर आई डायल 112 की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों कांस्टेबल मानिकचंद एवं देवेंद्र यादव साथ में एच जी पी सी रामकिशोर यादव को परिवरिजनों ने रोते विलखते हुए घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है।